Paper leak: पेपर लीक का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, ईओयू ने 5 सहयोगी को भी धर दबोचा

पटना। पेपर लीक का मास्टरमाइंड रवि भूषण को EOU ने गिरफ्तार कर लिया है। EOU ने बुधवार की देर रात बख्तियारपुर में छापेमारी की कार्रवाई कर रवि भूषण को गिरफ्तार किया है। ईओयू ने रवि भूषण समेत उसके 5 सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है। जिसमें उसके रिश्तेदारों भी शामिल है। 4500 पदों पर बहाली […]

Advertisement
Paper leak: पेपर लीक का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, ईओयू ने 5 सहयोगी को भी धर दबोचा

Pooja Pal

  • December 12, 2024 5:57 am IST, Updated 10 hours ago

पटना। पेपर लीक का मास्टरमाइंड रवि भूषण को EOU ने गिरफ्तार कर लिया है। EOU ने बुधवार की देर रात बख्तियारपुर में छापेमारी की कार्रवाई कर रवि भूषण को गिरफ्तार किया है। ईओयू ने रवि भूषण समेत उसके 5 सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है। जिसमें उसके रिश्तेदारों भी शामिल है।

4500 पदों पर बहाली होनी है

1 दिसंबर को हुए राज्य स्वास्थ्य समिति के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों पर बहाली होनी है। जिसके लिए रविवार को ली गई परीक्षा को 2 दिसंबर को रद्द कर दिया था। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के पुख्ता सबूत मिलने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया। जानकारी के मुताबिक रवि भूषण के दानापुर स्थित ऑनलाइन सेंटर और भगवत नगर के फ्लैट पर इस पूरे लीक मामले का प्लान बनाया गया था। EOU अब तक 36 आरोपियों को इस मामले में जेल भेज चुकी है।

मालिक और आईटी के लोग शामिल

जिसमें अभ्यर्थियों के अतिरिक्त ऑन लाइन परीक्षा सेंटर के मालिक और IT टीम के लोग भी शामिल हैं। जालसाजों ने सॉल्वर प्वाइंट तैयार कर रखे थे। सॉल्वर प्वाइंट रवि भूषण के भागवत नगर स्थित फ्लैट पर ही बनाए हुए थे। यहां एक दर्जन से अधिक स्कॉलर बैठे थे, जो अभ्यर्थियों के प्रश्न पत्र सॉल्व कर रहे थे। पटना के 12 सेंटरों पर यह परीक्षा आयोजित हुई थी। जो ऑनलाइन माध्यम से कराई जा रही थी। इस परीक्षा में गड़बड़ी की सूचना के बाद 6 केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

इन सॉफ्टवेयर से कर रहे पेपर सॉल्व

जिसमें दानापुर के वायर ऑनलाइन एग्जाम सेंटर, न्यू बाइपास के निताय इंफोटेक, दानापुर के आशोपुर के एकम इवोलेशन सेंटर शामिल थे। चेकिंग में पाया गया कि इन सेंटर्स पर प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से एमी एडमिन सॉफ्टवेयर के माध्यम से सेट किए हुए सिस्टम को रिमोट पर लेकर सॉल्वर कहीं दूर बैठकर सवालों के जवाब दे रहे थे। वहीं केंद्र पर अभ्यर्थी केवल सिस्टम पर बैठ कर माउस चला रहे थे। इस परीक्षा में धांधली के लिए परीक्षा करा रही संस्था परीक्षा माफिया, वी शाइन और परीक्षा केंद्र के मालिक शामिल थे।

Advertisement