Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • KBC में एक बार फिर दिखा बिहारियों का जलवा, इस बेटी ने जीते लाखों रूपये

KBC में एक बार फिर दिखा बिहारियों का जलवा, इस बेटी ने जीते लाखों रूपये

पटना: केबीसी की हॉट शीट पर बिहार के युवा हमेशा धमाल मचाते नजर आए हैं. पहले मोतिहारी और अब सहरसा के मुरादपुर गांव की बेटी अपूर्वा चौधरी ने केबीसी की हॉट सीट पर बैठकर राज्य का नाम रोशन किया है. अपूर्वा की इस सफलता से उसके ससुराल और मायके समेत पूरे जिले में खुशी का […]

Advertisement
  • November 25, 2024 10:15 am IST, Updated 10 months ago

पटना: केबीसी की हॉट शीट पर बिहार के युवा हमेशा धमाल मचाते नजर आए हैं. पहले मोतिहारी और अब सहरसा के मुरादपुर गांव की बेटी अपूर्वा चौधरी ने केबीसी की हॉट सीट पर बैठकर राज्य का नाम रोशन किया है. अपूर्वा की इस सफलता से उसके ससुराल और मायके समेत पूरे जिले में खुशी का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि अपूर्वा बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थी.

अपूर्वा की ऐसी है जिंदगी

अपूर्वा बीआईटी मेसरा से एमबीए करने के बाद एक एचआर कंपनी में नौकरी कर रही थी। उनकी शादी बैंक अधिकारी रोमित चौधरी से हुई थी। फिलहाल वह अपने पति के साथ चेन्नई में रहती हैं। अपूर्वा पिछले साल भी केबीसी तक पहुंची थीं लेकिन हॉट सीट पर नहीं बैठ पाई थीं। हालांकि, इस पर अपूर्वा का कहना है कि इस बार कई सवालों के जवाब देकर अच्छी रकम मिली।

3,20,000 रुपये के सवाल का दी सही जवाब

अपूर्वा ने 3,20,000 रुपये के सवाल का सही जवाब देकर सभी दर्शकों को खुश कर दिया. इस प्रश्न में उन्होंने वॉलीबॉल को मूल रूप से ‘मिन्टोनेट’ कहे जाने वाले खेल के रूप में पहचाना। उनके गेमप्ले ने उन्हें सुपर सैंडुक राउंड में 60000 रुपये जीतने और ऑडियंस पोल लाइफलाइन को सफलपूर्वक पुनर्जीवित करने में हेल्प की।

इस प्रश्न पर खत्म हुआ खेल

अपूर्वा का सफर रियासतों को भारत में एकीकृत करने के लिए गठित राज्य मंत्रालय के सचिव पर 6,40,000 रुपये के सवाल के साथ समाप्त हुआ। डबल डिप का प्रयोग करने के बावजूद उनके दोनों उत्तर गलत निकले। उस प्रश्न का सही जवाब वीपी मेनन था. जिसके बाद उन्हें 3,20,000 रुपये की राशि से ही खुश होना पड़ा.


Advertisement