Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NIRF Ranking 2024: बिहार के कई विश्वविद्यालय को मिला NIRF रैंक, देखें लिस्ट

NIRF Ranking 2024: बिहार के कई विश्वविद्यालय को मिला NIRF रैंक, देखें लिस्ट

पटना : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शिक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क 2024 के ऐलान किया। इस सूची में बिहार के भी कई यूनिवर्सिटी शामिल है। ओवरऑल यूनिवर्सिटी रैंकिंग श्रेणी में बिहार के पटना IIT को टॉप 100 में रखा गया है. इसके अलावे यूनिवर्सिटी रैंकिंग श्रेणी में डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय […]

Advertisement
  • August 13, 2024 6:18 am IST, Updated 8 months ago

पटना : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शिक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क 2024 के ऐलान किया। इस सूची में बिहार के भी कई यूनिवर्सिटी शामिल है। ओवरऑल यूनिवर्सिटी रैंकिंग श्रेणी में बिहार के पटना IIT को टॉप 100 में रखा गया है. इसके अलावे यूनिवर्सिटी रैंकिंग श्रेणी में डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, समस्तीपुर को टॉप 200 में रखा गया है। वहीं स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी रैंक में पटना यूनिवर्सिटी को टॉप 100 में जगह मिली है।

पटना IIT ने हासिल की बढ़िया रैंक

ओवरऑल यूनिवर्सिटी रैंकिंग कैटेगरी में पटना आईआईटी के अलावा पटना एम्स को टॉप 100 में जगह मिली है. साथ ही NIT पटना को टॉप 150 में जगह मिली है. आपको बता दें कि इंजीनियरिंग कैटेगरी में 101 से 300 के बीच राज्य में एक भी संस्थान नहीं है. इसमें देशभर के 1463 इंजीनियरिंग कॉलेजों को NIRF रैंक में जगह मिली, जिनमें से राज्य के सिर्फ 12 शामिल हैं. वहीं, मैनेजमेंट कैटेगरी में IIM बोधगया को 33वीं रैंक मिली है. 101 से 150 में अमेटी यूनिवर्सिटी और चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पटना शामिल हैं।

NIRF इन चीजों का करता है मूल्यांकन

आपको बता दें कि NIRF कई श्रेणियों के तहत संस्थानों का मूल्यांकन करता है, जिसमें प्रबंधन, अनुसंधान, प्लेसमेंट में छात्रों का प्रदर्शन और स्नातक के बाद उच्च शिक्षा अध्ययन के लिए छात्रों का चयन शामिल है। इसके अलावा, एनआईआरएफ रैंकिंग में उच्च शिक्षा संस्थानों (एचईआई) की भागीदारी 2016 में 3,565 से बढ़कर 2024 में 10,845 हो गई है, श्रेणियों और विषय डोमेन की संख्या 2016 में 4 से बढ़कर 2024 में 16 पहुंच गई।


Advertisement