Miscreants: उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई जारी, सीसीटीवी से कर रहे चिन्हित

पटना। बिहार में 13 दिसंबर को BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा हुई थी। पटना के बापू परीक्षा भवन के बाहर परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए कहा था कि परीक्षार्थियों के रूप में कुछ असामाजिक तत्व भी शामिल थे। उनका एक ग्रुप परीक्षा भवन के […]

Advertisement
Miscreants: उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई जारी, सीसीटीवी से कर रहे चिन्हित

Pooja Pal

  • December 16, 2024 6:28 am IST, Updated 1 week ago

पटना। बिहार में 13 दिसंबर को BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा हुई थी। पटना के बापू परीक्षा भवन के बाहर परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए कहा था कि परीक्षार्थियों के रूप में कुछ असामाजिक तत्व भी शामिल थे। उनका एक ग्रुप परीक्षा भवन के बाहर पहले से मौजूद था।

हॉल के अंदर छात्रों ने किया हंगामा

ये लोग बाहर से हंगामा करने के लिए बुलाए गए थे। असामाजिक तत्व ग्रुप एग्जाम कैंसिल करवाना चाहते थे। इन पर अब हत्या का केस दर्ज किया जाएगा। इसका खुलासा पटना डीएम ने अपनी जांच रिपोर्ट में किया है। जानकारी के मुताबिक पटना जिला प्रशासन ने बापू परीक्षा केंद्र में हुए हंगामे को लेकर अपनी रिपोर्ट बिहार लोक सेवा आयोग को सौंपी दी है। जिसके आधार पर होने वाली कार्रवाई को लेकर बीपीएससी में आज सोमवार को बैठक का आयोजन किया जाएगा। जांच रिपोर्ट में कहा गया कि हॉल के अंदर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था।

पेपर कैंसिल करने के लिए ऐसा किया

पश्न पत्र देर से मिलने के कारण सेंटर के अंदर और बाहर छात्रों ने हंगामा किया। सरकार द्वारा बापू परीक्षा केंद्र के अंदर का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया गया है। वीडियो में कुछ अभ्यर्थी पेपर छीनते और फाड़ते दिखाई रहे हैं। जिला प्रशासन ने वीडियो जारी कर कहा कि बापू परीक्षा केंद्र के कुछ कमरों में देर से प्रश्न पत्र मिले है। इसके बाद अभ्यर्थियों द्वारा बवाल मचाना शुरू कर दिया। पटना डीएम चन्द्रशेखर ने बताया कि ‘कुछ शरारती तत्वों ने पेपर कैंसिल करने के लिए हंगामा किया।

परीक्षा के लिए माहौल खराब किया

इसके बावजूद परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई है। वीडियो में दिख रहे जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा का माहौल खराब किया है. उनको चिह्नित किया जा रहा है। उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement