पटना: इन दिनों बिहार दौरे पर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया आए हुए हैं। इस दौरान वे राजधानी पटना में काफी एक्टिव भी दिखे. आज गुरुवार की सुबह पटना की सड़कों पर वो साइकलिंग करते नजर आए. उन्होंने 10 km तक साइकिल चलाई. इस दौरान उनके साथ बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता समेत कई […]
पटना: इन दिनों बिहार दौरे पर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया आए हुए हैं। इस दौरान वे राजधानी पटना में काफी एक्टिव भी दिखे. आज गुरुवार की सुबह पटना की सड़कों पर वो साइकलिंग करते नजर आए. उन्होंने 10 km तक साइकिल चलाई. इस दौरान उनके साथ बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता समेत कई मंत्री भी मौजूद थे. इसके बाद वे सीएम नीतीश से मुलाकात की और महिला एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी के सफल आयोजन के लिए उन्हें बधाई भी दी.
मनसुख मंडाविया ने बताया कि वह रोजाना साइकिल चलाते हैं और वह अक्सर साइकिल से ही अपने ऑफिस जाते हैं. दरअसल, मंडाविया को महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल मैच में विजेता टीम को ट्रॉफी देने के लिए बिहार आए थे. सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करने के बाद वह बापू टावर में आयोजित ‘बिहार में खेल के विकास पर परिचर्चा’ में भाग लेंगे.
केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा कि बिहार में खेल को काफी महत्व दिया जा रहा है. मैंने घोषणा की है कि केंद्र सरकार के माध्यम से बिहार में ‘खेलो इंडिया यूथ टूर्नामेंट 2025’ का आयोजन किया जाएगा. यहां देशभर से खिलाड़ी इस खेल में हिस्सा लेंगे. मोदी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही है कि इंटरनेशनल लेवल पर एक अलग पहचान मिले। साथ ही कहा कि देश के युवाओं को खेल से जुड़ना चाहिए।