Mahakumbh Special Train: रेलवे ने दी खुशखबरी, महाकुंभ के लिए पटना से प्रयागराज के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

लखनऊ: प्रयागराज में अगले माह 13 जनवरी से महाकुंभ लगने जा रहा है। महाकुंभ पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे की ओर से कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इनमें पटना से गया रूट के रास्ते प्रयागराज तक चलने वाली स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं. ये ट्रेनें 10 […]

Advertisement
Mahakumbh Special Train: रेलवे ने दी खुशखबरी, महाकुंभ के लिए पटना से प्रयागराज के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

Shivangi Shandilya

  • December 21, 2024 10:42 am IST, Updated 1 week ago

लखनऊ: प्रयागराज में अगले माह 13 जनवरी से महाकुंभ लगने जा रहा है। महाकुंभ पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे की ओर से कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इनमें पटना से गया रूट के रास्ते प्रयागराज तक चलने वाली स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं. ये ट्रेनें 10 जनवरी से चलेंगी.

कौन सी ट्रेन कब चलेगी

03219 पटना-प्रयागराज जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन: 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी और 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 और 28 फरवरी को खुलेगी.

03220 प्रयागराज जंक्शन-पटना कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन: 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी और 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 और 28 फरवरी को खुलेगी.

03690 प्रयागराज जंक्शन-गया कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन: 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी और 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 और 28 फरवरी को खुलेगी.

03689 गया-प्रयागराज जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन: 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी और 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 और 28 फरवरी को खुलेगी.

इन रद्द स्पेशल ट्रेनें को चलाने की तैयारी

यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए पहले से रद्द चल रही पटना-राजगीर, पटना-किऊल और पटना-गया स्पेशल ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है. इसकी सूचना पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी.

इन ट्रेनों को चलाया जाएगा

03201 राजगीर-पटना स्पेशल
03202 पटना-राजगीर स्पेशल
03206 पटना-किऊल स्पेशल
03205 किऊल-पटना स्पेशल
03656 गया-पटना स्पेशल
03655 पटना-गया स्पेशल

Advertisement