Lok Sabha Elections: नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी को पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें पूरा बात

0
93
Lok Sabha Elections: Police detained the candidate who came to file nomination, know the whole story
Lok Sabha Elections: Police detained the candidate who came to file nomination, know the whole story

पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां गुरुवार को आरा में नॉमिनेशन करने आए भारतीय क्रांतिवीर पार्टी के निर्दलीय प्रत्याशी को पुलिस द्वारा आरा समाहरणालय परिसर से गिरफ्तार किया गया। दरअसल, कृष्णा पासवान अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गुरुवार की दोपहर नामांकन करने के लिए पहुंचे थे। इस बात की जानकारी पुलिस को पहले से ही थी और ऐसे में समाहरणालय की घेराबंदी कर पुलिस ने उन्हें आराम से गिरफ्तार कर लिया।

कई मामलों में आरोपी हैं प्रत्याशी

दरअसल, गिरफ्तार प्रत्याशी कृष्णा पासवान जिले के संदेश थाना क्षेत्र के काजीचक गांव निवासी मनु पासवान के पुत्र हैं। जिन्हें संदेश थाना कांड संख्या 47/24 में धारा 307/504 हत्या करने के प्रयास में गिरफ्तार किया गया है। यही नहीं संदेश थाने में पहले से ही उन पर कई मामले दर्ज हैं। काफी समय से हत्या के प्रयास में निर्दलीय प्रत्याशी फरार थे।

वहीं पुलिस को कृष्णा पासवान के नामांकन (Lok Sabha Elections) की पहले से ही खबर थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें इस बात का थोड़ा भी शक नहीं होने दिया कि आज उनकी गिरफ्तारी होने वाली है। इस दौरान जैसे ही कृष्णा डीएम कार्यालय से बाहर निकले, उसी समय पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, कृष्णा पासवान के समाहरणालय पहुंचते ही पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी कर दी थी।

इस कारण हुए गिरफ्तार

इस मामले में भोजपुर एसपी नीरज कुमार ने बताया कि आपराधिक मामले दर्ज होने के कारण कृष्णा पासवान को गिरफ्तार किया गया है। कृष्णा पासवान पर धारा 307 लगी हुई थी। अब माननीय न्यायालय के सामने उन्हें पेश किया जा रहा है। साथ ही आगे की कार्रवाई भी जारी है।