Kal Ka Mausam: घने कोहरे की आगोश में आएंगे 10 राज्य, IMD की चेतावनी

पटना: उत्तर भारत घने कोहरे और ठंड की चपेट में आ रहा है. दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, हरियाणा, पंजाब और ओडिशा समेत 10 से ज्यादा राज्यों में घना कोहरा छाना शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार एक-दो दिन में सर्दी और बढ़ेगी। न्यूनतम तापमान और नीचे जायेगा. पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मैदानी […]

Advertisement
Kal Ka Mausam: घने कोहरे की आगोश में आएंगे 10 राज्य, IMD की चेतावनी

Shivangi Shandilya

  • November 27, 2024 11:50 am IST, Updated 3 hours ago

पटना: उत्तर भारत घने कोहरे और ठंड की चपेट में आ रहा है. दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, हरियाणा, पंजाब और ओडिशा समेत 10 से ज्यादा राज्यों में घना कोहरा छाना शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार एक-दो दिन में सर्दी और बढ़ेगी। न्यूनतम तापमान और नीचे जायेगा. पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में खूब ठंड पड़ेगी।

दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रही ठंड

दिल्ली-एनसीआर में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कई इलाकों में घना कोहरा भी दिखने लगा है. मौसम विभाग ने ठंड और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में कोहरा और घना होने की संभावना है. सुबह और शाम घना कोहरा छाया रहेगा. पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण दिल्ली में जबरदस्त ठंड पड़ने वाली है. एक-दो दिन में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी।

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट

सर्दी बढ़ते ही दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में घना कोहरा छाने लगा है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा भी जमा हो रहा है. ठंड भी काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने गुरुवार से यूपी के मौसम में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। आईएमडी के मुताबिक एक-दो दिन में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी. साथ ही बहराइच,बलरामपुर, मुरादाबाद,कुशीनगर समेत 15 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार में कड़ाके की ठंड

बिहार में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर समेत कई जिलों में पारा गिर रहा है. घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि जल्द ही तापमान में और गिरावट आ सकती है। आने वाले दिनों में बिहार में ठंड और बढ़ने की संभावना है. पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मौसम का मिजाज बदला रहेगा। इस बार ठंड मार्च महीने तक रह सकती है.

Advertisement