पटना। बीते दिनों आईपीएल ऑक्शन 2025 के लिए खिलाड़ियों की मंडी लगी थी, जिसमें बिहार के महज 13 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया। हालांकि वैभव को खरीदने के लिए दिल्ली कैप्टेल्स और राजस्थान रॉयल्स में जंग छिड़ गई। लेफ्ट हैंड बैटिंग के लिए फेमस हैं वैभव बता दें […]
पटना। बीते दिनों आईपीएल ऑक्शन 2025 के लिए खिलाड़ियों की मंडी लगी थी, जिसमें बिहार के महज 13 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया। हालांकि वैभव को खरीदने के लिए दिल्ली कैप्टेल्स और राजस्थान रॉयल्स में जंग छिड़ गई।
बता दें कि वैभव बाएं हाथ की बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख की कीमत पर अपने टीम में शामिल किया है. वैभव का बेस प्राइस 30 लाख रखा गया था। वो पहली बार आईपीएल 2025 में खेलते नजर आएंगे। वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी में दम है.
हाल ही में वैभव इंडिया अंडर-19 टीम में खेलते हुए नजर आए थे. जहां वे ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था. वैभव ने 104 रनों की शानदार पारी महज 62 गेंदों पर खेली थी. उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाए थे. वैभव को विस्फोटक बैटिंग के लिए जाना जाता है इसीलिए उनके ऊपर आईपीएल ऑक्शन में खूब पैसा लुटाया गया है.
आईपीएल 2025 की नीलामी में जैसे ही वैभव सूर्यवंशी का नाम आया, दिल्ली और राजस्थान की टीमें उन्हें खरीदने के लिए दौड़ पड़ीं। इन दोनों टीमों ने उनसे बात की थी. दिल्ली ने वैभव का ट्रायल लिया था, जबकि राजस्थान ने भी इस खिलाड़ी का टेलिफोनिक इंटरव्यू लिया था. वैभव समस्तीपुर के ताजपुर में रहते हैं. ये खिलाड़ी 7 वर्ष की छोटी उम्र से ही क्रिकेट खेलते आ रहे हैं। वे मेहनती भी खूब हैं, हफ्ते में चार बार 3 घंटे तक ट्रेन का सफर तय कर पटना जाया करते थे.
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के सबसे यंग खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले RCB के प्रयास रे बर्मन सबसे यंग प्लेयर थे, जिन्हें RCB ने 16 वर्ष की उम्र में अपनी टीम में शामिल किया था. मुजीब उर रहमान 17 वर्ष की एज में आईपीएल में शामिल हुए थे.
वहीं वैभव सूर्यवंशी ने इसी साल 2024 रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था. बिहार के लिए ये प्लेयर 5 फर्स्ट क्लास मैच खेला है, हालांकि बैटिंग ने दम नहीं दिखाई. ये खिलाड़ी 10 की औसत से 100 रन भी नहीं बना पाया. सैयद मुश्ताक में भी वैभव ने डेब्यू किया. राजस्थान के खिलाफ ये खिलाड़ी 13 रन बनाकर आउट हो गया.