संभल में हिंसा की जांच जारी, न्यायिक आयोग की 3 सदस्यीय टीम को मिली जिम्मेदारी

पटना: संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के दो सदस्य शनिवार को मुरादाबाद पहुंचे और आज रविवार को संभल के दौरे पर हैं। न्यायिक जांच आयोग की टीम करीब 11 बजे संभल पहुंच गई है, यह जांच आयोग चार बिंदुओं पर […]

Advertisement
संभल में हिंसा की जांच जारी, न्यायिक आयोग की 3 सदस्यीय टीम को मिली जिम्मेदारी

Shivangi Shandilya

  • December 1, 2024 6:12 am IST, Updated 1 month ago

पटना: संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के दो सदस्य शनिवार को मुरादाबाद पहुंचे और आज रविवार को संभल के दौरे पर हैं। न्यायिक जांच आयोग की टीम करीब 11 बजे संभल पहुंच गई है, यह जांच आयोग चार बिंदुओं पर जांच कर रही है.

इन बिंदुओं पर हो रही जांच

1.क्या किसी साजिश के तहत हिंसा की योजना बनाई गई थी?

  1. क्या पुलिस सुरक्षा व्यवस्था उचित थी?
    3.किस कारण से और किन परिस्थितियों में हिंसा की वजह क्या थी?
  2. भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, यह सुनिश्चित करने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं?

जांच समिति तय करेगी कि क्या करना है- मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह

मुरादाबाद के मंडलायुक्त अंजनेय कुमार सिंह ने कहा, “आयोग के दो सदस्य शनिवार को मुरादाबाद पहुंचे। तीसरा सदस्य स्वस्थ होने के बाद रविवार को उनसे मिलेगा और योगदान देगा।” आंजनेय कुमार सिंह ने कहा, ”जांच कमेटी अपना काम करेगी, वही तय करेगी कि क्या करना है.”

सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स तैनात

उन्होंने आगे कहा, हमें तो बस उनकी मदद करनी है. सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं, जिन जगहों पर वे जाएंगे वहां सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. इसके बाद वे आगे की प्रक्रिया तय करेंगे. हम जांच कमेटी के अनुसार व्यवस्था करेंगे। संभल की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।”

दो महीने के भीतर जांच पूरी करें

यूपी सरकार ने संभल मामले की जांच के लिए 28 नवंबर को गठित न्यायिक आयोग को अधिसूचना की तारीख से दो महीने के भीतर अपनी जांच पूरी करने का निर्देश दिया है.संभल के कोट गर्वी इलाके में अदालत के आदेश पर शहर की शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर हुई झड़प में चार लोगों की मौत हो गई और पुलिसकर्मियों सहित लगभग 25 लोग घायल हो गए।

Advertisement