Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ED: वेब सीरीज खाकी से चर्चा में आए आईजी पर ईडी जल्द कस सकती है शिकंजा

ED: वेब सीरीज खाकी से चर्चा में आए आईजी पर ईडी जल्द कस सकती है शिकंजा

पटना। बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा और उनकी पत्नी पर ईडी का शिकंजा कसने वाला है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि ईडी ने उनके खिलाफ प्रारंभिक जांच रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। इस जांच के तहत उन पर आय से ज्यादा संपत्ति, अनैतिक गतिविधियों से धन […]

Advertisement
ED
  • September 2, 2024 10:09 am IST, Updated 12 months ago

पटना। बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा और उनकी पत्नी पर ईडी का शिकंजा कसने वाला है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि ईडी ने उनके खिलाफ प्रारंभिक जांच रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। इस जांच के तहत उन पर आय से ज्यादा संपत्ति, अनैतिक गतिविधियों से धन इकट्ठा करना और पद का गलत इस्तेमाल करना जैसे गंभीर आरोपो की जांच-पड़ताल की जा रही है।

SRCB में आईजी के पद पर कार्यरत

अमित लोढ़ा जो फिलहाल बिहार राज्य अपराध अभिलेक ब्यूरो में आईजी के पद पर कार्यरत है। 1998 बैच बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी है। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में विशेष निगरानी रखी जा रही है। विशेष निगरानी ईकाई ने 7 दिसंबर को केस दर्ज किया था। इस मामले में अमित लोढ़ा समेत कई अन्य लोगों को अभियुक्त नियुक्त किया गया है। अमित लोढ़ा पर पीसी एक्ट 1988 की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है।

खाकी के कारण आए थे सुर्खियों में

अमित लोढ़ा उस समय चर्चा में आए थे जब उनकी किताब बिहार डायरी पर आधारित वेब सीरीज’ खाकी OTT पर रीलीज हुई थी। इस वेब सीरीज ने उन्हें सुपरकॉप की पहचान दिलाई थी। अमित लोढ़ा ने अपने काम करने के तरीके और उपलब्धियों से काफी वहावाही बटोरी थी।


Advertisement