पटना: राजगीर में शनिवार से तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव शुरू हो गया है. राजगीर महोत्सव के पहले दिन मशहूर गायक जुबिन नौटियाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ पहुंची. जिन्होंने कुर्सियां तक तोड़ दीं, इतना ही नहीं जब उन्हें जगह नहीं मिली तो कुछ लोग पुलिस के लिए बने वॉच […]
पटना: राजगीर में शनिवार से तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव शुरू हो गया है. राजगीर महोत्सव के पहले दिन मशहूर गायक जुबिन नौटियाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ पहुंची. जिन्होंने कुर्सियां तक तोड़ दीं, इतना ही नहीं जब उन्हें जगह नहीं मिली तो कुछ लोग पुलिस के लिए बने वॉच टावर पर भी चढ़ गये. जुबिन नौटियाल की एक झलक देखने के लिए लोग काफी बेताब दिखे.
बता दें कि राजगीर महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया. हर साल इस महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें कई बॉलीवुड गायक पहुंचते हैं और उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। महोत्सव का आयोजन आज (22 दिसंबर) और कल 23 दिसंबर को भी किया जाएगा. आज रविवार के कार्यक्रम में गायिका अरुणिता और पवनदीप शामिल होंगे. इसके अलावा 23 दिसंबर को लोकगीत गायिका मैथिली ठाकुर प्रस्तुति देंगी.
शनिवार को गायक जुबिन नौटियाल को देखने और सुनने के लिए लोग उमड़ पड़े। यहां तक कि उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्था को भी खराब कर दिया. लोगों की भीड़ ने प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी को भी नहीं छोड़ा. कुछ लोगों को जहां जगह मिली, वहां चढ़ गये. साउंड सिस्टम, बैरिकेडिंग सभी जगहों पर दर्शकों का कब्जा था. पंडाल के बाहर पंडाल की क्षमता से कई गुना ज्यादा लोग नजर आए.