Chaos: बिहार के बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामा, केंद्राधीक्षक की दौरा पड़ने से मौत

पटना। प्रदेश की राजधानी पटना में बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के दौरान जमकर बवाल मचा। यह परीक्षा 13 दिसंबर को 912 सेंटरों पर आयोजित कराई। पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर छात्रों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रश्न पत्र समय पर नहीं दिए गए। इस हंगामे में एक केंद्राधीक्षक […]

Advertisement
Chaos: बिहार के बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामा, केंद्राधीक्षक की दौरा पड़ने से मौत

Pooja Pal

  • December 14, 2024 4:01 am IST, Updated 2 weeks ago

पटना। प्रदेश की राजधानी पटना में बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के दौरान जमकर बवाल मचा। यह परीक्षा 13 दिसंबर को 912 सेंटरों पर आयोजित कराई। पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर छात्रों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रश्न पत्र समय पर नहीं दिए गए। इस हंगामे में एक केंद्राधीक्षक की मौत हो गई।

जिलाधिकारी को थप्पड़ मारने का आरोप

वहीं एक महिला अभ्यर्थी बेहोश हो गई। जिलाधिकारी पर एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मारने का आरोप भी लगा। बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 12 बजे प्रारंभ हुई थी। 911 सेंटरों पर परीक्षा शांतिपूर्ण कराई गई, लेकिन पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामा मच गया। यहां लगभग 12,000 अभ्यर्थी परीक्षा देने आए थे। एक ब्लॉक के तीन परीक्षा हॉल में छात्रों ने जमकर बवाल मचाया। उनका आरोप था कि प्रश्न पत्र टाइम पर नहीं बांटे गए। हो-हंगामे के बीच केंद्राधीक्षक राम इकबाल सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

महिला अभ्यर्थी बेहोश

बताया जा रहा है कि एक महिला अभ्यर्थी भी बेहोश हो गई, जिसे इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया। जिला प्रशासन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी घटना की जानकारी दी। कि बापू परीक्षा केंद्र के पास अभ्यर्थियों द्वारा हंगामा किया जा रहा था। इसी दौरान केंद्राधीक्षक राम इकबाल सिंह को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं, भीड़ में एक महिला अभ्यर्थी भी बेहोश हो गई।

ट्रॉली लगाकर सड़क जाम

जिसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षार्थियों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए भी दिखाई दिए। छात्रों ने एग्जाम का बहिष्कार किया। वे परीक्षा कक्ष से बाहर आकर हंगामा करने लगे। इस घटना की सूचना पटना डीएम को दी। मिलते ही पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मौके पर पहुंचे। कुछ लोगों ने ट्रॉली लगाकर सड़क जाम कर दिया। एक वीडियो में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मारते दिखाई दिए।

Advertisement