Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BSF Recruitment 2024: बीएसएफ में स्पोर्ट्स कोटा वालों को मिलेगा मौका, जल्द भरे फॉर्म

BSF Recruitment 2024: बीएसएफ में स्पोर्ट्स कोटा वालों को मिलेगा मौका, जल्द भरे फॉर्म

पटना: बीएसएफ यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने स्पोर्ट्स कोटा अभ्यर्थियों के लिए एक बेहतरीन नोटिफिकेशन निकाला है। इस बहाली के तहत कुल 275 पदों पर भर्ती की जायेगी. यह बहाली महिला और पुरुष दोनों के लिए जारी की गई है. जो लोग इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन […]

Advertisement
  • December 1, 2024 11:03 am IST, Updated 4 months ago

पटना: बीएसएफ यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने स्पोर्ट्स कोटा अभ्यर्थियों के लिए एक बेहतरीन नोटिफिकेशन निकाला है। इस बहाली के तहत कुल 275 पदों पर भर्ती की जायेगी. यह बहाली महिला और पुरुष दोनों के लिए जारी की गई है. जो लोग इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इतने पदों पर निकाली गई भर्ती

इस बीएसएफ भर्ती में कुल 275 कांस्टेबल सामान्य पद जारी किए गए हैं, जिनमें से 127 पद पुरुषों के लिए और 148 पद महिलाओं के लिए हैं।

आवेदन के लिए ये होगा मान्य

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है और साथ ही उनके पास जिला या राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने या जीतने का प्रमाण पत्र होना चाहिए क्योंकि यह भर्ती मुख्य उम्मीदवारों के लिए है। दरअसल, ये भर्ती सिर्फ स्पोर्ट्स कोटा वालों के लिए है.

18 से 23 वर्ष के लोग ही करें आवेदन

इस भर्ती के लिए आयु सीमा की बात करें तो 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच के लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, ध्यान रखें कि आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। हालांकि, ऊपरी वर्ग के लोगों के लिए विशेष आयु सीमा में छूट है। यह भी ध्यान रखें कि यदि आवेदक पुरुष है तो उसकी ऊंचाई 170 सेमी और यदि महिला है तो उसकी ऊंचाई 157 सेमी होनी चाहिए।

बीएसएफ भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

  1. सबसे पहले rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर आपको इस भर्ती का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  3. अप्लाई ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक करें।
  4. अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें.
  5. फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  6. आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा और आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें।

इतना होगा वेतन

इस बीएसएफ भर्ती में चयनित होने पर उम्मीदवारों को वेतनमान लेवल 3 के अनुसार वेतन मिलेगा, उनका वेतन 21,700 से 69,100 रुपये होगा। हालांकि, चयनित लोगों को वेतन के अलावा अन्य सभी सरकारी भत्तों का भी लाभ मिलेगा.


Advertisement