Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BPSC: मां आंगनवाड़ी में कार्यरत, बेटा बीपीएससी में टॉप कर किया नाम

BPSC: मां आंगनवाड़ी में कार्यरत, बेटा बीपीएससी में टॉप कर किया नाम

पटना: 69वीं बीपीएससी परीक्षा का रिजल्ट कल शाम जारी किया गया, जिसमें बिहार के सीतामढी के रहने वाले उज्जवल कुमार ने टॉप किया। उज्जवल की सफलता की कहानी ऐसी है कि जानकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी। उनका जीवन संघर्षों से भरा था, यहां तक ​​कि उनके रिश्तेदारों को भी उनकी क्षमताओं पर भरोसा नहीं […]

Advertisement
  • November 27, 2024 8:14 am IST, Updated 4 months ago

पटना: 69वीं बीपीएससी परीक्षा का रिजल्ट कल शाम जारी किया गया, जिसमें बिहार के सीतामढी के रहने वाले उज्जवल कुमार ने टॉप किया। उज्जवल की सफलता की कहानी ऐसी है कि जानकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी। उनका जीवन संघर्षों से भरा था, यहां तक ​​कि उनके रिश्तेदारों को भी उनकी क्षमताओं पर भरोसा नहीं था, लेकिन अपनी कड़ी मेहनत से उज्ज्वल ने वह हासिल किया जिसकी किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।

आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं

उज्ज्वल सीतामढी के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता एक शिक्षक हैं और मां एक आंगनवाड़ी सेविका हैं। उज्जवल के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी, जिसके कारण वह बीपीएससी की कोचिंग भी नहीं ले सकें। उज्ज्वल को अपने रिलेटिव से भी कभी समर्थन नहीं मिल पाया। उज्ज्वल ने अपनी तैयारी जारी रखी और वे 69वीं बीपीएससी परीक्षा के टॉपर बन गए.

परिवार का था पूरा सपोर्ट

उज्जवल ने इंजीनियरिंग की पढाई की थी जिसके बाद उन्हें एक निजी कंपनी में जॉब मिली थी लेकिन अपनी तैयारी के लिए उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया। उनको परिवार के सदस्यों की तरफ से काफी सपोर्ट मिला। उज्जवल ने मन लगाकर पढ़ाई की और बीपीएससी की परीक्षा न सिर्फ पास की बल्कि टॉप भी किया. दिल्ली में तैयारी के दौरान उज्ज्वल के रूममेट ने भी बीपीएससी में 20वीं रैंक हासिल की.


Advertisement