BPSC: बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आज, भूलकर भी ना ले जाएं ये चीजे, वरना हो जाएंगे प्रतिबंधित

पटना। प्रदेश की राजधानी के 36 जिलों के 912 केंद्रों पर आज (शुक्रवार) 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा होनी है। जिसमें 4 लाख 80 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों का प्रवेश 9:30 बजे से शुरू हो जायेगा। इन चीजों का इस्तेमाल […]

Advertisement
BPSC: बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आज, भूलकर भी ना ले जाएं ये चीजे, वरना हो जाएंगे प्रतिबंधित

Pooja Pal

  • December 13, 2024 4:01 am IST, Updated 2 weeks ago

पटना। प्रदेश की राजधानी के 36 जिलों के 912 केंद्रों पर आज (शुक्रवार) 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा होनी है। जिसमें 4 लाख 80 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों का प्रवेश 9:30 बजे से शुरू हो जायेगा।

इन चीजों का इस्तेमाल वर्जित

परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले 11 बजे तक ही एग्जाम सेंटर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। जहां परीक्षा होनी है, वहां ब्लूटूथ, वाइ फाइ गैजेट, मोबाइल, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्मार्ट वाच आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लेकर जाने की मनाही है। अगर किसी अभ्यर्थी के पास एग्जाम सेंटर के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पाए जाने पर उसे पेपर नहीं देने दिया जाएगा। मार्कर, ब्लेड, व्हाइटनर, इरेजर परीक्षा कक्ष में लेकर जाना भी वर्जित है।

कमरों में सीसीटीवी लगा है

इस्तेमाल करने पर एक तिहाई अंक सजा के रुप में काट लिए जाएगा। कदाचार में शामिल पाए जाने पर परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ पकड़े जाने पर परीक्षा देने नहीं दिया जाएगा। अगले पांच सालों के लिए परीक्षा में पेपर देने पर प्रतिबंध लगाया दिया जाएगा। परीक्षा से संबंधित भ्रामक, अफवाह फैलाने पर 3 साल के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित कर दिया जाएगा। सभी 912 परीक्षा केंद्रों पर गेट से लेकर कमरे के अंदर तक सभी कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।

बीपीएससी में ऑन सक्रीन निगरानी

निष्पक्ष रुप से एग्जाम कराने के लिए 25 हजार सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से लेकर परीक्षा देने के दौरान पूरे समय अभ्यर्थी कैमरे की निगरानी में रहेंगे। अलग अलग जिला मुख्यालयों में बने कंट्रोल रूम के साथ साथ बीपीएससी ऑफिस में बने कंट्रोल रूम से इनकी ऑन स्क्रीन निगरानी की जाएगी।

Advertisement