Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हो जाएं सावधान! सर्दियों में इन बिमारियों के बढ़ने की खतरा अधिक

हो जाएं सावधान! सर्दियों में इन बिमारियों के बढ़ने की खतरा अधिक

पटना: देश के कई राज्यों में सर्दी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. कई लोगों को ये मौसम बहुत पसंद आता है. इस मौसम में सेहत को लेकर ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. चूंकि ठंड का मौसम वायरस और बैक्टीरिया के लिए अनुकूल होता […]

Advertisement
  • November 21, 2024 11:44 am IST, Updated 4 months ago

पटना: देश के कई राज्यों में सर्दी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. कई लोगों को ये मौसम बहुत पसंद आता है. इस मौसम में सेहत को लेकर ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. चूंकि ठंड का मौसम वायरस और बैक्टीरिया के लिए अनुकूल होता है। इस मौसम में ये काफी सक्रिय हो जाते हैं.

धूप कम निकलने के कारण कई बिमारियों का खतरा

ठंड के मौसम में धूप कम निकलने की वजह से शरीर में विटामिन D की कमी रहती है. इससे इम्यून सिस्टम बुरी तरह प्रभावित हो सकता है. ऐसे में थोड़ी सी भी लापरवाही आपको बीमार बना सकती है. इस मौसम में कई तरह की खतरनाक और जानलेवा बीमारियों का भी खतरा रहता है. जानें इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए.

निमोनिया होने के चांस अधिक

सर्दियों में निमोनिया का खतरा बढ़ जाता है. यह फेफड़ों की एक गंभीर बीमारी है, जो जानलेवा हो सकती है। इस मौसम में वायरल इंफेक्शन, बैक्टीरियल इंफेक्शन, फंगल इंफेक्शन, धुआं और प्रदूषण से खतरा रहता है। ये लक्षण दिखने पर बिना किसी देरी के डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

अस्थमा

ठंड में अस्थमा के मरीजों को काफी दिक्कत होती है। इससे सांस लेने में उन्हें परेशानी हो सकती है. अस्थमा के कारण सीने में दर्द, खांसी, थकान और कमजोरी, हृदय गति में बदलाव हो सकता है, जो एक बहुत ही खतरनाक स्थिति बन जाती है।

डेंगू

बारिश के बाद भी डेंगू के मच्छर ठंड में रहते हैं, जिससे डेंगू का खतरा भी बढ़ सकता है। अगर इस बीमारी में लापरवाही बरती जाए तो प्लेटलेट्स बहुत कम हो सकते हैं, जिससे रक्तस्राव हो सकता है, जो हमारे लिए कभी-कभी खरनाक बन जाता है, इससे मौत हो जाती है।


Advertisement