Bank Holiday : बैंक से जुड़े कामों को जल्द निपटा लें, जनवरी में 15 दिन रहेंगे बंद, देखें लिस्ट

पटना: नया साल 2025 शुरू होने वाला है और आपको पता होना चाहिए कि इसके पहले महीने जनवरी में बैंकों में कहां-कहां छुट्टियां रहने वाली हैं। जनवरी में बैंकों में कुल 15 दिनों की छुट्टी रहेगी. इसमें प्रत्येक सप्ताह के दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ साप्ताहिक अवकाश रविवार भी शामिल है। जनवरी की शुरुआत […]

Advertisement
Bank Holiday : बैंक से जुड़े कामों को जल्द निपटा लें, जनवरी में 15 दिन रहेंगे बंद, देखें लिस्ट

Shivangi Shandilya

  • December 29, 2024 6:27 am IST, Updated 3 days ago

पटना: नया साल 2025 शुरू होने वाला है और आपको पता होना चाहिए कि इसके पहले महीने जनवरी में बैंकों में कहां-कहां छुट्टियां रहने वाली हैं। जनवरी में बैंकों में कुल 15 दिनों की छुट्टी रहेगी. इसमें प्रत्येक सप्ताह के दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ साप्ताहिक अवकाश रविवार भी शामिल है। जनवरी की शुरुआत में 1 जनवरी को कुछ बैंकों में छुट्टी के साथ नए साल और नए महीने की शुरुआत होगी.

जनवरी की छुट्टियों की लिस्ट

1 जनवरी: नये साल का दिन
2 जनवरी: नया साल और मन्नम जयंती
5 जनवरी: रविवार
6 जनवरी: गुरु गोबिंद सिंह जयंती
11 जनवरी: दूसरा शनिवार
12 जनवरी: रविवार और स्वामी विवेकानन्द जयंती
14 जनवरी: मकर संक्रांति और पोंगल
15 जनवरी: तिरुवल्लुवर दिवस, माघ बिहू और मकर संक्रांति
16 जनवरी: उज्जवर तिरुनल
19 जनवरी: रविवार
22 जनवरी: इमोइन
23 जनवरी: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती
25 जनवरी: चौथा शनिवार
26 जनवरी: गणतंत्र दिवस
30 जनवरी: सोनम लोसर

आधिकारिक तौर पर जल्द होगा ऐलान

वहीं अभी आरबीआई की आधिकारिक सूचना आनी बाकी है। लेकिन यहां आपको जनवरी में पड़ने वाली हर छुट्टी की जानकारी दी गई है और इसके जरिए आप अपने काम का शेड्यूल बना सकते हैं। हालांकि RBI ने अभी तक वर्ष 2025 के लिए बैंक छुट्टियों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन आपकी सुविधा के लिए हमने आपको जनवरी की बैंक छुट्टियों की जानकारी पहले ही दे दी है।

बंदी के बावजूद नहीं रुकेंगे आपके वित्तीय

बता दें कि कई त्योहार भी जनवरी 2025 में मनाए जाएंगे। जबकि बैंक दी गई तारीखों पर छुट्टियां मनाएगी, इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम का उपयोग दैनिक लेनदेन के लिए किया जा सकता है। छुट्टियों के दौरान बैंकिंग कामकाज प्रभावित हो सकता है. ऐसे में आपको अपने नजदीकी बैंक कार्यालय से इन छुट्टियों को लेकर कन्फ्यूजन दूर कर लेनी चाहिए और उसके अनुसार अपना काम पूरा कर लेना चाहिए ताकि आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

Advertisement