Aurangabad Road Accident: औरंगाबाद में 5 दोस्तों की मौत से हड़कंप, CM नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया

0
204
Aurangabad Road Accident
Aurangabad Road Accident

पटना। बिहार के औरंगाबाद में पांच दोस्तों की मौत (Aurangabad Road Accident) से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हॉस्पिटल के समीप खड़े हाईवा से बीते शनिवार (01 जून) को एक कार की टक्कर होने की खबर सामने आई थी। इस घटना पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने शोक जताया है। सीएम नीतीश ने एक्स पर लिखा, औरंगाबाद में एनएच पर सड़क हादसे में 5 लोगों की मृत्यु दुःखद। मृतकों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।

जानें पूरी घटना

दरअसल, बीते शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के पास हाईवा ने एक कार में टक्कर मारी थी। यह सड़क हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। यहां घटनास्थल पर दो लोगों की मौके पर जान चली गई। जबकि एक शख्स की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद दो और लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि ये पांचों दोस्त थे।

मृतकों की हुई पहचान

इसमें से तीन मृतकों की पहचान डेहरी ऑन सोन के वार्ड 33 निवासी गुलशन चंद्र प्रसाद के 27 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार गुप्ता, डेहरी ऑन सोन के कचौड़ी गली काली स्थान निवासी दीपक कुमार गुप्ता के 20 वर्षीय पुत्र युवराज उर्फ सोनू एवं इसी मुहल्ले के छोटू गुप्ता के पुत्र राजा गुप्ता के रूप में की गई। वहीं हादसे के बाद रौशन एवं एक अन्य घायल को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया था। लेकिन दिया गया था लेकिन रविवार (02 जून) की शाम इनकी भी मौत (Aurangabad Road Accident) हो गई थी।

ये पांचों दोस्त अपने घर डेहरी ऑन सोन से औरंगाबाद शहर स्थित वाटर पार्क घूमने आए थे। वापसी के दौरान यह घटना हो गई। इस भीषण हादसे में हुई पांच दोस्तों की मौत के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है।