Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NXT कॉन्क्लेव 2025 में पीएम मोदी ने कहा कि सही तस्वीर के लिए भारत को मेकअप की जरूरत नहीं

NXT कॉन्क्लेव 2025 में पीएम मोदी ने कहा कि सही तस्वीर के लिए भारत को मेकअप की जरूरत नहीं

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 1 मार्च को iTV नेटवर्क द्वारा आयोजित NXT कॉन्क्लेव 2025 में शिरकत की। उन्होंने NewsX World चैनल को लॉन्च करने के बाद लोगों को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लुटियंस और खान मार्केट गैंग का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि कैसे एक समय में […]

Advertisement
NXT Conclave 2025
  • March 1, 2025 7:48 am IST, Updated 2 weeks ago

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 1 मार्च को iTV नेटवर्क द्वारा आयोजित NXT कॉन्क्लेव 2025 में शिरकत की। उन्होंने NewsX World चैनल को लॉन्च करने के बाद लोगों को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लुटियंस और खान मार्केट गैंग का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि कैसे एक समय में ये अंग्रेजों के काले कानून पर चुप थे।

150 साल पहले बनाया था कानून

भारत मंडपम में NXT कॉन्क्लेव 2025 में पीएम मोदी ने कहा कि 150 साल पहले अंग्रेज़ों ने एक कानून बनाया था। इसका नाम था ड्रामेटिक परफॉरमेंस एक्ट। आश्चर्य की बात ये है कि आज़ादी के 75 साल बाद तक लागू था। अगर शादी में 10 से ज़्यादा लोग नाच रहे हैं तो पुलिस दूल्हे के साथ-साथ उन्हें भी गिरफ़्तार कर सकती थी। हमारी सरकार ने इस कानून को खत्म कर दिया। मुझे आश्चर्य हो रहा है कि लुटियन जमात और खान मार्केट गैंग के लोग इतने सालों तक चुप क्यों थे?

हमारी सरकार में खत्म हुआ कानून

पीएम मोदी ने आगे कहा कि अगर मैं ऐसा कानून ले आता तो सोचो क्या होता? सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वाले ऐसी कोई झूठी सूचना फैला दें तो ये लोग आग लगा देते, मोदी का बाल नोच लेते। ऐसा कहकर पीएम हंसने लगते हैं और वहां मौजूद लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। पीएम ने कहा कि ये हमारी सरकार है, जिसने उपनिवेशवाद के युग के इस कानून को खत्म कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कॉन्क्लेव को मीडिया जगत के लिए एक नया ट्रेंड सेट करने वाला आयोजन बताया।

ITV ने पेश किया नया डायमेंशन

उन्होंने कहा कि आमतौर पर मीडिया के ऐसे इवेंट व्यावसायिक लाभ तक सीमित रहते हैं, लेकिन ITV नेटवर्क ने इसे एक नए डायमेंशन में प्रस्तुत किया है। आपने एक नया ट्रेंड सेट किया है और इसके लिए मैं आपको बहुत-बहुत बधाई देता हूँ। आपके नेटवर्क ने एक अलग सोच के साथ इसे आगे बढ़ाया है और यह बदलाव भारतीय मीडिया को एक नई ऊंचाई तक ले जाएगा। पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि मीडिया का दायित्व देश की वास्तविक छवि दुनिया के सामने प्रस्तुत करना है।

सही तस्वीर पेश करने की जरुरत

उन्होंने कहा कि भारत को अपनी संस्कृति, विकास, और नवाचार की सही तस्वीर पेश करने के लिए किसी ‘मेकअप’ की जरूरत नहीं है। मुझे विश्वास है कि आपका ग्लोबल चैनल भारत की वैसी ही तस्वीर दिखाएगा, जैसा वह है। हमें किसी कृत्रिम सजावट की आवश्यकता नहीं है, बल्कि हमारी वास्तविकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।


Advertisement