पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा के दौरान बापू परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया था। इसका कारण था कि यहां पेपर लीक की अफवाह फैली थी। इस दौरान बीपीएससी के अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया था। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पटना के जिलाधिकारी ने एक […]
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा के दौरान बापू परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया था। इसका कारण था कि यहां पेपर लीक की अफवाह फैली थी। इस दौरान बीपीएससी के अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया था। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पटना के जिलाधिकारी ने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मार दिया था।
पटना में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद बीपीएससी ने साफ कहा था कि पेपर लीक नहीं हुआ है, ऐसे में दोबारा परीक्षा कराने का तो सवाल नहीं उठता है। बिहार लोकसेवा आयोग द्वारा 13 दिसंबर को आयोजित इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया। इस बीच अब इस परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया है। दरअसल बीपीएससी पीटी की पुनर्परीक्षा का आयोजन 4 जनवरी को किया जाएगा।
इसे लेकर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अधिकारिक नोटिस जारी किया है। बिहार लोकसेवा आयोग ने इस नोटिफिकेशन मे लिखा, 13 दिसंबर 2024 को बापू परीक्षा परिसर, पटना में आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा को रद्द कर परीक्षा की पुनर्परीक्षा कराई जाएगी। दोबारा परीक्षा कराए जाने के संबंध में दिनांक 19 दिसंबर 2024 को आयोग की पूर्ण पीठ की बैठक आयोजित की गई। अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए आयोग द्वारा शीघ्र ही पुनर्परीक्षा कराने का फैसला लिया गया है।
इस बारे मे सूचित किया जाता है कि आयोग द्वारा लिए गए फैसले में कहा कि बापू परीक्षा परिसर की रद्द कर पुनर्परीक्षा हेतु दिनांक 2 जनवरी 2024 की तिथि निर्धारित की जाती है। उक्त पुनर्परीक्षा कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी आयोग के वेबसाइट पर शीघ्र प्रकाशित की जाएगी।