पटना। बिहार की राजधानी पटना में भी अब खुदाई के दौरान एक शिव मंदिर मिला है। यह मंदिर 500 साल पुराना बताया जा रहा है। यह खूबसूरत भव्य मंदिर जमीन के नीचे था, जो कि सालों से कचरे का ढेर से ढका हुआ था। जमीन किसी मठ के नाम से परती छोड़ी गई थी। जमीन […]
पटना। बिहार की राजधानी पटना में भी अब खुदाई के दौरान एक शिव मंदिर मिला है। यह मंदिर 500 साल पुराना बताया जा रहा है। यह खूबसूरत भव्य मंदिर जमीन के नीचे था, जो कि सालों से कचरे का ढेर से ढका हुआ था। जमीन किसी मठ के नाम से परती छोड़ी गई थी।
मंदिर के बारे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये 15वीं शताब्दी का हो सकता है। यह मंदिरनुमा आकृति है, जिसमें एक शिवलिंग और दो पदचिह्न पाए गए हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि स्थानीय लोगों ने अधिकारी के आने से पहले ही इस स्थल की खुदाई की साफ-सफाई शुरू कर दी। जिसके बाद यहां पूजा-पाठ करना आरंभ कर दिया। जानकारी के मुताबिक, यह मंदिर आलमगंज थाना क्षेत्र के नारायण बाबू की गली के पास खुदाई के दौरान मिला है। बीते दिन की दोपहर को वहां की जमीन अचानक से धंसने लगी।
लोगों ने जब वहां सफाई की तो उन्हें पुराने मंदिर का ऊपरी हिस्सा मिला। जमीन की और खुदाई करने पर करीब पांच फुट ऊंचा मंदिर पाया गया। इस मंदिर के भीतर काले पत्थर का एक चमकदार शिवलिंग भी मिला है। मंदिर के स्तंभों पर सुंदर नक्काशी भी हुई है। मंदिर के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मंदिर किसी खास धातु का बना है। इससे लगातार पानी निकल रहा है। कितना भी कपड़े से पोछों वो रूक नहीं रहा। वह रिसता चला जा रहा है। चिकने काले पत्थर का बना ये मंदिर जब लोगों ने देखा तो खुश हो गए।
मंदिर को देखते ही लोगों ने जयकारे लगाने लगे। स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर मिट्टी को हटाने का काम किया। लोगों ने कहा कि मंदिर कितना साल पुराना होगा यह हमें नहीं पता लेकिन इसकी बनावट बता रही है कि ये प्राचीन शिव मंदिर है। पहले यहां पर लोग कचरा फेंकते थे।