Advertisement
  • होम
  • संस्कृति
  • आठ दिवसीय दौरे पर बिहार आ रही जया किशोरी, भक्तों में प्रवचन को लेकर अति उत्साह

आठ दिवसीय दौरे पर बिहार आ रही जया किशोरी, भक्तों में प्रवचन को लेकर अति उत्साह

पटना: प्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी आठ दिवसीय भागवत ज्ञान यज्ञ में प्रवचन देने के लिए बिहार आ रही हैं. यह आयोजन गया जिले के परैया प्रखंड के दखनेर गांव में 1 फरवरी से 8 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है. आयोजन के लिए पांच समितियों का भी गठन किया गया है. इसे लेकर […]

Advertisement
  • January 25, 2025 9:59 am IST, Updated 3 months ago

पटना: प्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी आठ दिवसीय भागवत ज्ञान यज्ञ में प्रवचन देने के लिए बिहार आ रही हैं. यह आयोजन गया जिले के परैया प्रखंड के दखनेर गांव में 1 फरवरी से 8 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है. आयोजन के लिए पांच समितियों का भी गठन किया गया है. इसे लेकर शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

डीएसपी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे निरक्षण करने

तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे डीएसपी सुशांत कुमार चंचल, बीडीओ लौंग काल, सीओ केशव किशोर व थानाध्यक्ष सर्वनारायण ने कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर आयोजन को लेकर आवश्यक निर्देश दिये.

27 जनवरी तक लिखित में दें रिपोर्ट

अधिकारियों ने आयोजन समिति को 27 जनवरी तक आयोजन से संबंधित सभी तैयारियों की लिखित रिपोर्ट अनुमंडल कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासनिक सहयोग उपलब्ध कराया जायेगा. इसके अलावा मेला स्थल, वाहन पार्किंग, दुकानों और ठेलों को लेकर भी योजना बनाई गई है।

8 दिनों तक चलेगा प्रवचन

जया किशोरी का प्रवचन 8 दिनों तक चलेगा, जिसके लिए विशेष पंडाल और मंच तैयार किए जा रहे हैं. उम्मीद है कि इस कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के साथ-साथ अन्य प्रखंडों व जिलों सहित पूरे देश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे. कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रहा है. अतिथियों के आगमन, आवास, भोजन आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समिति द्वारा की जा रही हैं।


Advertisement