Advertisement

Cultural News: पवन सिंह को मिला रंजना चेस ट्रॉफी का खिताब

पटना। रविवार को बेला के नयनदीप नेत्रालय कैंपस में आयोजित रंजना कुमारी मेमोरियल चेस ट्रॉफी में सातवें और अंतिम चरण की समाप्ति पर पवन कुमार सिंह साढ़े छह अंक से विजेता बने। अभिषेक सोनू 6 अंक के साथ रनअप बने रहे। वहीं तीसरे स्थान पर आर्यन व चौथे पर मरियम फातिमा रहीं। अलग अलग कैटेगरी […]

Advertisement
Cultural News: Pawan Singh won the Ranjana Chess Trophy title
  • June 24, 2024 7:22 am IST, Updated 9 months ago

पटना। रविवार को बेला के नयनदीप नेत्रालय कैंपस में आयोजित रंजना कुमारी मेमोरियल चेस ट्रॉफी में सातवें और अंतिम चरण की समाप्ति पर पवन कुमार सिंह साढ़े छह अंक से विजेता बने। अभिषेक सोनू 6 अंक के साथ रनअप बने रहे। वहीं तीसरे स्थान पर आर्यन व चौथे पर मरियम फातिमा रहीं।

अलग अलग कैटेगरी में पुरस्कार दिए गए

बालक वर्ग में यश प्रथम स्थान पर आए। नथानी ने दूसरा ग्रहण प्राप्त किया। तीसरे पर अभिज्ञान मेहता बने रहें। बालिका वर्ग में वरीजा जायसवाल, नव्य गोयनका क्रमश और कीर्ति वैभव क्रम अनुसार पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर बने रहें। अंडर-7 के वर्ग में पहला स्थान दिशा रानी, दूसरा पथ का और तीसरा स्थान दृश्या ने प्राप्त किया हैं। चित्रांश खेल एवं सांस्कृतिक मंच व यूग सृजन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें सेंट्रल बैंक कोलकत्ता के सहायक महाप्रबंधक मनोज कुमार, मनीष कुमार सिन्हा, पार्षद संजय केजरीवाल इस समारोह में मौजूद रहें। सेंट्रल बैंक कोलकत्ता के सहायक महाप्रबंधक द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।

राजीव कुमार सिन्हा ने किया समारोह का संचालन

जूनियर खिलाड़ी शिवेन को उभरते हुए खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। बेला के नयनदीप नेत्रालय कैंपस में आयोजित रंजना कुमारी मेमोरियल चेस ट्रॉफी का संचालन ऑल बिहार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा ने किया।


Advertisement