मुंगेर में अज्ञात आरोपियों ने युवक को मारी गोली

पटना। बुधवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ललमटिया गांव के पास सुबह अज्ञात आरोपियों ने एक युवक को गोली मार दी । गोली युवक की कमर से लगते हुए पेट में जा लगी। घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां से उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल […]

Advertisement
मुंगेर में अज्ञात आरोपियों ने युवक को मारी गोली

Shivangi Shukla

  • May 22, 2024 8:18 am IST, Updated 6 months ago

पटना। बुधवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ललमटिया गांव के पास सुबह अज्ञात आरोपियों ने एक युवक को गोली मार दी । गोली युवक की कमर से लगते हुए पेट में जा लगी। घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां से उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार के रहने वाले व्यवसायी एनके पाहुजा के 34 वर्षीय पुत्र भवेश कुमार के रूप में की गई।

हादसे के कारणों की जानकारी नही

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार को भवेश की मोहल्ले में कुछ लोगों से झड़प हो गई थी। जिसकी शिकायत मोहल्ले वालों ने कोतवाली के थाना में करवाई थी। जिस कारण वह दो दिन से घर से फरार था। भावेश के पिता ने बताया कि आज सुबह ही उन्हें अपने बेटे का फोन आया और उसने बताया कि उसे किसी ने गोली मार दी है। भवेश ललमटिया गांव के कब्रिस्तान के पास घायल अवस्था में पड़ा हुआ है।

जख्मी की हालत गंभीर

परिवारजन ललमटिया के कब्रिस्तान के पहुंचे. उसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। इलाज के दौरान डॉक्टर ने बताया कि मरीज की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। घायल के पिता ने घटना के पीछे के कारणों की उन्हें कोई जानकारी नही है। उनका कहना हैं कि उन्हे कोई अंदाजा नही है कि गोली किसने और क्यो मारी है। घायल के पिता ने बस इतना कहा कि उसके गले में एक सोने की चैन थी जो गायब है।

इस मामले में एसपी ने बयान जारी किया


मुफस्सिल थाना के अध्यक्ष सह ट्रेनी एसपी ने शैलेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली। जिसमें एक युवक के गोली लगने की घटना सामने आयी है। भवेश का इलाज तोप खाना बाजार स्थित राष्ट्रीय अस्पताल में चल रहा है. पुलिस टीम भी अस्पताल में पूछताछ करने पहुंची। भवेश के परिजनो से हादसे की जानकारी ली जा रही है। हादसे की जांच अभी जारी है।

Advertisement