पटना। बिहार में कटिहार में आदमखोर भेड़िये के आतंक देखने को मिला है। जिसके बाद लोगो ने भेड़िये को मार गिराया है। यह मामला कटिहार के आजमनगर थाना क्षेत्र के कन्हरिया कुशहा दियारा से बताया जा रहा है। जहां एक आदमखोर भेड़िये ने 12 साल के बच्चे जाकिर हुसैन पर हमला कर उसे बुरी तरह […]
पटना। बिहार में कटिहार में आदमखोर भेड़िये के आतंक देखने को मिला है। जिसके बाद लोगो ने भेड़िये को मार गिराया है। यह मामला कटिहार के आजमनगर थाना क्षेत्र के कन्हरिया कुशहा दियारा से बताया जा रहा है। जहां एक आदमखोर भेड़िये ने 12 साल के बच्चे जाकिर हुसैन पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया।
इस दौरान बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनकर पास के खेत में काम कर रहे एक किसान हैदर अली भागकर बच्चे के पास आते है। हैदर अली ने दौड़कर बच्चे को बचाने का प्रयास किया, लेकिन भेड़िया ने उस पर भी अपने नुकीले दांतों से हमला करने लगा। इसके बाद आसपास के कई लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और भेड़िया को घेरकर मार गिराया। 40 साल के घायल हैदर अली ने बताया कि 12 साल का बच्चा जाकिर हुसैन गेहूं के खेत में शाम के समय पक्षी भगाने के लिए गया था।
इसी दौरान आदमखोर भेड़िया ने उसे अपना शिकार बनाया। भेड़िए ने उस पर हमला कर दिया। बच्चे की चीख पुकार सुनकर वो उसे बचाने गया लेकिन भेड़िया ने उस पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया। भेड़िया ने हैदर अली के चेहरे पर भी नुकीले दांत गड़ा दिए। शोर मचाने के बाद आसपास के कई अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे। लोगों की भीड़ को देखकर भेड़िया भागने लगा, लेकिन लोगों ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया और लाठी-डंडे से पिटाई में उसकी हत्या कर दी।
घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल हैदर अली, नूरुद्दीन और जाकिर आलम (12) को इलाज के लिए आजमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और वह अब ठीक है।