‘पटना पहुंच चुके हैं हम’, पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी

पटना: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर पप्पू यादव को धमकी देने वाला शख्स इस बार वीडियो में सामने आया है और खुलेआम धमकी दे रहा है. आज रविवार को एक वीडियो जारी कर पप्पू यादव को 5 से 6 दिनों […]

Advertisement
‘पटना पहुंच चुके हैं हम’, पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी

Shivangi Shandilya

  • December 1, 2024 10:01 am IST, Updated 3 days ago

पटना: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर पप्पू यादव को धमकी देने वाला शख्स इस बार वीडियो में सामने आया है और खुलेआम धमकी दे रहा है. आज रविवार को एक वीडियो जारी कर पप्पू यादव को 5 से 6 दिनों के अंदर जान से मारने की धमकी दी गई है. यह भी मैसेज दिया गया है कि ‘पप्पू यादव को 5 से 6 दिनों में मारने का आदेश मिला है, हमलोग बहुत जल्द मरेंगे, हमलोग पहुंच चुके हैं”

धमकी देने वाले शख्स ने कही ये बात

बता दें कि यह धमकी भरा वीडियो एक भारतीय नंबर का है. इस मैसेज के साथ 7480840395 नंबर से एक वीडियो मैसेज भी है. इसके अलावा इस नंबर से व्हाट्सएप ऑडियो कॉल भी की गई है. व्हाट्सएप पर रामबाबू राय नाम दिख रहा है. 1 मिनट 29 सेकेंड के इस वीडियो में धमकी देने वाला शख्स खुद को बिश्नोई ग्रुप से बता रहा है. यह कॉल पप्पू यादव के नजदीकी युवक को किया गया है.

लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांगे पप्पू यादव

वहीं धमकी देने वाले शख्स का कहना है कि पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांगनी चाहिए. हम जहां भी पाए जाएंगे, वहीं मर जाएंगे.’ हम लोग पटना पहुंच गये हैं और उसे मारने का आदेश आ गया है.’ गौरतलब है कि इन धमकियों के चलते पूर्णिया, पटना, मधेपुरा, दिल्ली के सभी आवासों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. पप्पू यादव भी इन दिनों बुलेट प्रूफ गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं.

कई बार मिल चुका है धमकी

दरअसल पप्पू यादव को कई बार धमकी भरे मैसेज मिल चुके हैं. इससे पहले पिछले शुक्रवार को भी एक पाकिस्तानी नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया था। जिस में लिखा है “सेम विद यू”, ”हम तुम्हें पिछले 24 घंटों में मार डालेंगे.” हमारी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, हमारे साथी आपके बहुत करीब पहुंच चुके हैं. अब ठीक दो दिन बाद पप्पू यादव के करीबी को 1 मिनट 29 सेकेंड का धमकी भरा वीडियो कॉल आया है, जिसमें दिख रहा शख्स खुद को बिश्नोई गुट का आदमी बता रहा है और सांसद को जान से मारने की बात कर रहा है.

Advertisement