Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Terror: भालू का दहशत जारी, घास काटने गई महिला पर किया हमला

Terror: भालू का दहशत जारी, घास काटने गई महिला पर किया हमला

पटना। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के गनौली वन क्षेत्र के अंतर्गत वनवर्ती इलाके में मादा भालू का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। वन क्षेत्र के नजदीक लगे गन्ने के खेत में शावकों के साथ डेरा जमाए मादा भालू आए दिन ग्रामीणों पर हमला कर रही है और उन्हें बुरी तरह घायल भी। भालू ने किया […]

Advertisement
Terror
  • September 23, 2024 11:55 am IST, Updated 6 months ago

पटना। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के गनौली वन क्षेत्र के अंतर्गत वनवर्ती इलाके में मादा भालू का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। वन क्षेत्र के नजदीक लगे गन्ने के खेत में शावकों के साथ डेरा जमाए मादा भालू आए दिन ग्रामीणों पर हमला कर रही है और उन्हें बुरी तरह घायल भी।

भालू ने किया हमला

इस दौरान ग्रामीणों की जान तो बच जा रही है लेकिन उनमें डर का माहौल बना हुआ है। गनौली वन क्षेत्र के नरायणापुर के सरेह में घास काटने गई एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला की पहचान वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के नरायनापुर निवासी फेकू चौधरी की पत्नी इंदु देवी के रूप में हुई है।

पीछे से भालू ने हमला किया

इस मामले में जानकारी देते हुए घायल महिला के पति फेकू चौधरी ने बताया कि मेरी पत्नी सोमवार सुबह 5-6 महिलाओं के साथ सरेह में घास काटने गई थी। इसी दौरान अपने दो शावकों के साथ पास के गन्ने के खेत से निकलकर एक भालू आया। जिसने पीछे से हमला बोल दिया। भालू के हमले से वह जोर- जोर से चिल्लाने लगी। आसपास के खेतों में घास काट रही उसकी साथ की महिलाओं ने भी शोर मचाना शुरू कर दिया। हाथों में डंडे लेकर उसे भगाने लगी।

भालू को चिल्लाकर भगाया

तब जाकर भालू उसे छोड़ कर अपने गन्ने की खेत की ओर भाग गया। तब जाकर मेरी पत्नी की जान बची। इस दौरान भालू के हमले में महिला के बाएं पैर के घुटने के नीचे और जांघ पर गंभीर चोटे आई हैं। पीएचसी हरनाटांड़ के डॉ. राजेन्द्र काजी का कहना है कि महिला को बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है।


Advertisement