पटना। बिहार के आरा के टाउन थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। शीशमहल चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में सोमवार सुबह सात बजे गहनों को लूटा गया है। हथियारबंद बदमाशों ने दुकान पर धावा बोल दिया और लाखों के जेवरात लूट लिए। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ […]
पटना। बिहार के आरा के टाउन थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। शीशमहल चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में सोमवार सुबह सात बजे गहनों को लूटा गया है। हथियारबंद बदमाशों ने दुकान पर धावा बोल दिया और लाखों के जेवरात लूट लिए।
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने अपराधियों को खदेड़ा है, जिससे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली लग गई। अपराधी सुबह लगभग सवा 10 बजे ग्राहक बनकर शोरूम में आए थे। कुछ ही देर में उन्होंने सेल्समैन और गार्ड पर गन तान दी। विरोध करने पर सेल्समैन रोहित कुमार को बुरी तरह से पीटा गया। गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड मनोज ठाकुर को धमकाकर उसकी लाइसेंसी रायफल छीन ली गई।
इसके बाद बदमाशों ने दोनों फ्लोर पर लगभग 22 मिनट तक दिनदहाड़े गहनों को लूटा। लूटपाट के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, अपराधी छपरा की ओर भागे थे। इस डकैती में शामिल छह बदमाशों में से एक ने अपना मुंह मास्क से छुपा रखा था। जबकि बाकी अपराधी बिना बेनकाब थे। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एएसपी परिचय कुमार, भोजपुर एसपी राज समेत पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
मुठभेड़ में घायल हुए दोनों आरोपियों की पहचान हो गई हैं। एक आरोपी का नाम विशाल गुप्ता है, जो सारण के दिघवारा का निवासी है। वहीं दूसरा अपराधी कुणाल कुमार सोनपुर के सेमरा का रहने वाला है। पुलिस ने इनके पास से 10 कारतूस, 2 पिस्तौल, 2 बड़े बैग में रखे तनिष्क शोरूम से लूटे गए गहने और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है। इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इसके लिए टीम का गठन किया गया है।