Success: रेल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 60 से ज्यादा लीटर शराब के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

पटना। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेल पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने 2 शराब तस्करों को तस्करी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। इन तस्करों के पास से भारी मात्रा मे अवैध विदेशी शराब मिली है। तस्करों की पहचान यूपी के देवरिया के विशाल यादव और गोलू यादव के रूप में हुई है। […]

Advertisement
Success: रेल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 60 से ज्यादा लीटर शराब के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

Pooja Pal

  • November 12, 2024 5:55 am IST, Updated 1 month ago

पटना। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेल पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने 2 शराब तस्करों को तस्करी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। इन तस्करों के पास से भारी मात्रा मे अवैध विदेशी शराब मिली है। तस्करों की पहचान यूपी के देवरिया के विशाल यादव और गोलू यादव के रूप में हुई है।

सुरक्षा बल को तैनात किया

रेल पुलिस थाना के प्रभारी मनीष कुमार का कहना है कि छठ पर्व खत्म होने के बाद यात्रियों की भीड़ को काबू करने के लिए रेल पुलिस बल को तैनात किया गया है। गाड़ी संख्या 14006 मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रुकी। पुलिस बल ने बोगी संख्या S4 में शौचालय के पास 2 व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देखा। रेल पुलिस को देखकर वह ट्रेन से उतरकर भागने लगे। इसके बाद रेल पुलिस ने उसे भागकर दबोच लिया। पूछताछ के बाद उसने बताया कि वह भटनी से शराब लेकर आ रहे थे।

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

शराब से भरे बैग को ट्रेन के शौचालय में छुपा रखा है। इसके बाद पुलिस ने शौचालय से लगभग 66.06 लीटर शराब बरामद की। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 50 हजार रुपए बताई जा रही है। इसके बाद रेल पुलिस ने आगे कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करों को GRP के हवाले कर दिया। जीआरपी पुलिस तुरंत कार्रवाई में जुट गई है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के आधार पर अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। छठ पूजा के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन पर बाहर जाने वालों की भीड़ अभी भी बनी हुई है।

ट्रेन में चढ़ने के लिए भारी भीड़

सोमवार को भी ट्रेनों पर चढ़ने के लिये भारी संख्या में लोग मौजूद थे। दोपहर के समय गाड़ी संख्या-13022 रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर प्लेस हुई। पहले से ट्रेन में चढ़ने के के लिये काफी संख्या में यात्री स्टेशन पर खड़े थे। ट्रेन के रुकते ही सीट को लेकर पहले चढ़ने के लिए लोगों में होड़ मच गई। लोगों ने कई कोच के गेट को जाम कर दिया। ऐसे में उतरने वाले पैसेंजर को भी मुश्किल का सामना करना पड़ा।

Advertisement