Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • पेड़ से लटकटा मिला दसवी के छात्र का शव, पुलिस कर रही मामले की जांच

पेड़ से लटकटा मिला दसवी के छात्र का शव, पुलिस कर रही मामले की जांच

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में रविवार सुबह लोगों ने जो देखा उससे उनकी आखें फटी की फटी रह गई. लोगों ने देखा कि गांव के ही एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. छात्र का शव पेड़ से लटकटे हुए पाया गया. मामले की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. इसके बाद घटना […]

Advertisement
  • March 12, 2023 12:19 pm IST, Updated 2 years ago

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में रविवार सुबह लोगों ने जो देखा उससे उनकी आखें फटी की फटी रह गई. लोगों ने देखा कि गांव के ही एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. छात्र का शव पेड़ से लटकटे हुए पाया गया. मामले की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. इसके बाद घटना स्थल पर गांव वालों का हुजूम उमड़ पड़ा. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, समस्तीपुर के पटोरी थाना इलाके के हसनपुर सूरत गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटकटे हुए पाया गया. मृतक की पहचान 16 वर्षीय अमन कुमार के रूप में की गई है. अमन दसवीं का छात्र था और फिलहाल बोर्ड एग्जाम दे रहा था. इस घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंचे. साथ ही पुलिस की टीम भी सूचना पाकर पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार घटना स्थल से कुछ दूरी पर शराब की बोतल भी बरामद की गई है. स्थानीय पुलिस के अनुसार पहली नजर में यह आत्महत्या की घटना लग रहा है, लेकिन पुलिस को शक है कि ये हत्या की घटना भी हो सकती है.

क्या कहा घरवालों ने

इस घटना के बाद अमन के घरवालों ने बताया कि बीती रात करीब 10 बजे अमन परिवार वालों के साथ खाना खाने के बाद सोने चला गया. सुबह घर वालों ने पास के बगीचे से चीख पुकार की आवाज सुनी, जब घर वाले वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके घर के चिराग का शव पेड़ पर लटका हुआ था. बता दें कि जहां अमन का शव था उसके थोड़ी दूरी पर शराब की बोतल और कुछ खाने की चीजें रखी हुईं थीं.

क्या है प्रशासन का कहना

बता दें कि पहली नजर में पुलिस को यह घटना आत्महत्या का लग रहा है. लेकिन इसके साथ ही पुलिस मामले की अलग-अलग बिंदुओं के साथ जांच कर रही है. इस मामले में पटोरी के डीएसपी ओमप्रकाश अरुण ने कहा है कि इस घटना की कई बिंदुओं के साथ जांच की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में फिलहाल मृतक परिवार से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.


Advertisement