पुलिस को झांसा देने में नाकाम हुए तस्कर, कंटेनर से बरामद हुई शराब की खेप

पटना। भोजपुर जिले के बिहिया के डाकबंगला के नजदीक कंटेनर में लोड अंग्रेजी शराब की खेप के साथ तस्करों को पकड़ा है। तस्कर पुलिस को झांसा दे रहे थे लेकिन ऐसा कर नहीं पाए। जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चन्द्र सिंह ने बताया कि जब पुलिस ने गुप्त सूचना पर कंटेनर को रोका तो उस पर सवार […]

Advertisement
पुलिस को झांसा देने में नाकाम हुए तस्कर, कंटेनर से बरामद हुई शराब की खेप

Pooja Pal

  • January 18, 2025 3:29 am IST, Updated 4 hours ago

पटना। भोजपुर जिले के बिहिया के डाकबंगला के नजदीक कंटेनर में लोड अंग्रेजी शराब की खेप के साथ तस्करों को पकड़ा है। तस्कर पुलिस को झांसा दे रहे थे लेकिन ऐसा कर नहीं पाए। जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चन्द्र सिंह ने बताया कि जब पुलिस ने गुप्त सूचना पर कंटेनर को रोका तो उस पर सवार ड्राइवर और खलासी ने यह बताया कि कंटेनर के अंदर दवाए है।

कंटेनर से शराब की बड़ी खेप मिली

जब कंटेनर की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से शराब की खेप मिली। इसके पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया और से पूछताछ की। पूछताछ में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। वहीं पुलिस के मुताबिक पूछताछ में यह बातें सामने आई है कि यूपी के आगरा में उन्हें शराब से भरा कंटेनर सौंपा गया था। कंटेनर में पंजाब में बनी शराब लोड थी, जिसे वे बिहार के वैशाली लेकर जा रहे थे। इसी बीच उन्हें रास्ते में पकड़ लिया गया।

तस्करों की हुई पहचान

पकड़े गए सदस्य की पहचान राजस्थान के बाड़मेर जिला के राबड़ीनाड़ी,मंगले के बेरी गांव हनुमान उर्फ जय राम और रमेश कुमार के रुप में हुई है, जिन्हें शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
पुलिस जब्त मोबाइल के माध्यम से गैंग से संबंधित अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। अंतर्राज्य कनेक्शन की भी जांच की जा रही है। जिसे लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें कंटेनर मालिक समेत शराब धंधेबाजों को आरोपी बताया गया। 2 दिनों पूर्व भी आरा नवादा थाना क्षेत्र से एक ट्रक के तहखाने से 11 हजार बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी।

अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद

चंडीगढ़ से शराब को लोड किया गया था। वहीं उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि मोहनिया-आरा एनएच 30 होते हुए एक ट्रक पर शराब लेकर तस्कर नयका टोला जगदीशपुर से बिहिया की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने ट्रक को पकड़ने के लिए बिहिया नगर के डाकबंगला चौक के नजदीक घेराबंदी कर जगदीशपुर की तरफ से आ रहे ट्रक को जब्त कर लिया था। तलाशी में कंटेनर से 475 कार्टनों में भरी 10379 अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुई।

Advertisement