एयरफोर्स के रिटायर्ड जवान ने की आत्महत्या, पीछे छोड़ गए चिठ्ठी, बताई वजह

पटना : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में एक रिटायर एयरफोर्स जवान ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली है. रक्सौल शहर से सटे धनगढ़वा कोडिहार पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त एयरफोर्स जवान शाह आलम ने मरने से पहले अपने सुसाइड नोट में बताया है कि उनकी पत्नी ने […]

Advertisement
एयरफोर्स के रिटायर्ड जवान ने की आत्महत्या, पीछे छोड़ गए चिठ्ठी, बताई वजह

Shivangi Shandilya

  • August 12, 2024 9:32 am IST, Updated 3 months ago

पटना : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में एक रिटायर एयरफोर्स जवान ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली है. रक्सौल शहर से सटे धनगढ़वा कोडिहार पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त एयरफोर्स जवान शाह आलम ने मरने से पहले अपने सुसाइड नोट में बताया है कि उनकी पत्नी ने उन्हें काफी प्रताड़ित किया था.

पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर उठाया ये कदम

नोट के मुताबिक, पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह कदम उठाया है. रिटायर एयरफोर्स जवान शाह आलम का शव सोमवार सुबह उनके घर में पंखे से लटका मिला। घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राजीव नंदन सिन्हा ने की है. उन्होंने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवेदन मिलते ही इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. दोषियों की गिरफ्तारी भी की जायेगी।

घटना को लेकर परिजनों ने बताया

घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि रिटायर एयरफोर्स जवान शाह आलम ने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. सुबह जब आलम कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजन उसे जगाने के लिए कमरे में गये तो उसे पंखे से लटका हुआ पाया. परिजनों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पास के एसआरपी अस्पताल ले गये.

अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही रक्सौल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आत्महत्या की जांच की. जांच के दौरान घटना स्थल के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ. नोट में शाह आलम ने लिखा है कि उसकी पत्नी साजिया और ससुराल वाले उसे काफी परेशान कर रहे हैं. इससे उनका मानसिक तनाव काफी बढ़ गया है. वह अब जीना नहीं चाहता. वह अपनी जिंदगी खत्म कर रहा है.’

बीबी दूसरे के साथ हो गई थी फरार

शाह आलम की शादी 2005 में अदापुर सिरिसिया में हुई थी। उनके दो बच्चे हैं, एक बेटी और एक बेटा। बच्चे के जन्म के कुछ साल बाद पत्नी उसे छोड़कर एयरफोर्स के एक जवान के साथ दुबई चली गई। वह वहां ब्यूटी पार्लर चलाती है। मृतक के भाई साजिद अंसारी ने बताया कि शाह आलम जनवरी 2024 में सेवानिवृत्त हुए थे और अपने गांव लक्ष्मीपुर में दवा की दुकान चलाते थे.

पैसों को लेकर ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित

पति-पत्नी के बीच एयरफोर्स कोर्ट में केस भी चल रहा है. उनकी पत्नी और ससुर परवेज अंसारी, सास शलमा खातून, साला सगीर अली और पत्नी साजिया खातून सदेव उन्हें पैसों को लेकर प्रताड़ित करते थे और रिटायरमेंट के बाद मिली बड़ी रकम में से आधे की मांग करते थे. जिसके कारण वह हमेशा तनाव में रहता था। इन सबके चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली.

Advertisement