पटना। बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे में तीन सगी बहनों की मौत हो गई। यह घटना गोपालपुर गांव के नजदीक शहीद जीतेंद्र हाल्ट पर घटी। जहां तीनों बहनें पटना-जसीडीह मेमू पैसेंजर(13208) ट्रेन से उतरकर अप लाइन पार कर रही थी। तभी अचानक से तेज रफ्तार […]
पटना। बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे में तीन सगी बहनों की मौत हो गई। यह घटना गोपालपुर गांव के नजदीक शहीद जीतेंद्र हाल्ट पर घटी। जहां तीनों बहनें पटना-जसीडीह मेमू पैसेंजर(13208) ट्रेन से उतरकर अप लाइन पार कर रही थी। तभी अचानक से तेज रफ्तार में हमसफर एक्सप्रेस(22465) आई और तीनों को रौंदते हुए चली गई।
हादसे में तीनों बहनों की मौके पर जान चली गई। मृतकों की पहचान पिपरिया गांव के निवासी चम्पा देवी, संसर देवी और राधा देवी के रूप में हुई हैं। तीनों बहनें गोपालपुर गांव में अपने बहनोई साधु मंडल के घर गई थी। जहां वह तीनों बहनाई के पिता शंभू मंडल के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। जहां ब्रह्मभोज के कार्यक्रम से वह वापस लौट रही थीं, तभी अचानक से यह हादसा हो गया। रेलवे लाइन क्रॉस करते समय उन्हें आने वाली ट्रेन का अंदाजा नहीं हो पाया। यह हादसा स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ा झटका है।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा है। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने केस दर्ज कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।