Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • प्रिंसिपल की शर्मनाक हरकत, छात्राओं के उतरवाएं कपड़े, आगबबूला हुए पैरेंट्स

प्रिंसिपल की शर्मनाक हरकत, छात्राओं के उतरवाएं कपड़े, आगबबूला हुए पैरेंट्स

पटना। झारखंड के धनबाद जिले के एक निजी स्कूल से शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। जहां की प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। प्रिंसिपल साहबी ने 10 कक्षा के 80 से ज्यादा छात्राओं की शर्ट उतरवा दी। पहले तो छात्राओं की जमकर क्लास लगाई, फिर उन्हें शर्टलेस किया गया। कपड़े उतरवाने के […]

Advertisement
shameful act
  • January 13, 2025 5:40 am IST, Updated 3 months ago

पटना। झारखंड के धनबाद जिले के एक निजी स्कूल से शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। जहां की प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। प्रिंसिपल साहबी ने 10 कक्षा के 80 से ज्यादा छात्राओं की शर्ट उतरवा दी। पहले तो छात्राओं की जमकर क्लास लगाई, फिर उन्हें शर्टलेस किया गया। कपड़े उतरवाने के बाद सिर्फ ब्लेजर पहनाकर उन्हें घर भेज दिया।

छात्राओं को ब्लैजर में घर में भेजा

जब बच्चियां ब्लेजर में घर पहुंची तो पैरेंट्स आक्रोशित हो गए। उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। बच्चों के पैरेंट्स ने इस मामले की शिकायत जिले के डीसी से की। धनबाद जिले में एक निजी स्कूल में 10वीं की छात्राओं ने पेन डे मनाया था। इस दौरान एक दूसरे की शर्ट पर शुभकामनाएं लिख रही थीं,लेकिन स्कूल की प्रिंसिपल को यह गंवारा नहीं था। छात्राओं इस हरकत पसंद प्रिंसिपल गुस्सा हो गई। गुस्से में उन्होंने छात्राओं को पहले बहुत सुनाया और फिर उनकी शर्ट उतरवा दी। छात्राओं को सिर्फ ब्लेजर पहनाकर घर भेज दिया गया।

प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त एक्शन

बच्चियों के पैरैंट्स ने पूरे मामले की शिकायत धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा से की। पैरेंट्स ने बताया कि बच्चियां रोते हुए घर पहुंची थी। फिर सबने अपने माता-पिता को इस पूरी घटना के बारे में बताया। प्रिंसिपल की हरकत सुनकर पैरेंट्स गुस्सा गए। जिसके बाद वह शिकायत लेकर सीधे डीसी दफ्तर पहुंच गए। अभिभावकों ने बताया कि इस घटना से उनकी बेटियां मानसिक रूप से बहुत परेशान हुई है। उन्हें बहुत शर्मिंदगी महसूस हो रही है। ऐसे में प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए।

जांच के लिए टीम का गठन

वहीं, धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा ने पूरे मामले पर बताया कि यह घटना शुक्रवार को जोरापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह स्थित एक प्राइवेट स्कूल में हुई है। वह एक प्रतिष्ठित स्कूल है। अभिभावकों ने अपनी शिकायत में कहा कि 10वीं कक्षा के विद्यार्थी परीक्षा देने के बाद ‘पेन डे’ सेलिब्रेट कर रहे थे। इसी दौरान प्रिंसिपल ने छात्राओं के साथ यह हरकत की। इस मामले डीसी ने बताया कि कई अभिभावकों ने प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए एक समिति का गठन किया है।


Advertisement