Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Police: पुलिस नहीं कर सकेगी मनमानी, अवैध खनन के वाहनों की नहीं होगी जांच

Police: पुलिस नहीं कर सकेगी मनमानी, अवैध खनन के वाहनों की नहीं होगी जांच

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नई खनन नीति को लेकर बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि अवैध खनन को लेकर खनन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में पुलिस कार्रवाई पूरी तरह से रोकनी होगी। इससे ट्रक मालिकों को राहत […]

Advertisement
illegal mining
  • November 19, 2024 8:00 am IST, Updated 5 months ago

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नई खनन नीति को लेकर बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि अवैध खनन को लेकर खनन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में पुलिस कार्रवाई पूरी तरह से रोकनी होगी। इससे ट्रक मालिकों को राहत मिलेगी।

एसोसिएशन के साथ बैठक

अब नई खनन नीति के तहत पुलिस खनन वाहन की जांच नहीं करेगी। पुलिस खनन से संबंधित अधिकारी के सामने ही खनन वाहन की जांच करेगी। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि नई खनन नीति को लेकर बिहार ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के साथ बैठक की गई है। नई खनन नीति को लेकर ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन पूरी तरह से तैयार हैं। एसोसिएशन की तरफ से सहयोग का भरोसा मिला है। साथ ही पुलिस के सामने कुछ शर्तें रखी गई हैं। विजय सिन्हा ने कहा कि हम अपने बिहार के लोगों का रोजगार देना चाहते हैं।

अनियमितताओं की जांच

इसके लिए अब अवैध तरीके से किसी की भी तरह की मनमानी नहीं चलेगी। उन्होंने ये भी कहा कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग को जड़ से खत्म करने की कोशिश में हर क्षेत्र से सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि आरजेडी शासनकाल में जो अनियमितताएं हुई हैं, उसकी जांच कराई जाएगी। जांच के लिए कमेटी गठित का गठन किया गया है। कई जिले में ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें आरजेडी ने सरकार में रहते हुए अपने लोगों को मुनाफा पहुंचाया है।


Advertisement