Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Poison: कर्ज से परेशान परिवार ने खाया जहर, 3 की हालत गंभीर

Poison: कर्ज से परेशान परिवार ने खाया जहर, 3 की हालत गंभीर

पटना। बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर बलुआ गांव से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां कर्ज से परेशान होकर एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया। कर्ज के बोझ से परेशान होकर एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने सल्फास की टिकिया खा ली। […]

Advertisement
Poison
  • November 16, 2024 6:17 am IST, Updated 1 year ago

पटना। बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर बलुआ गांव से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां कर्ज से परेशान होकर एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया। कर्ज के बोझ से परेशान होकर एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने सल्फास की टिकिया खा ली। जिससे 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

पिता के ऊपर बहुत कर्ज था

बता दें कि पिता कन्हैया महतो अपनी पत्नी गीता देवी, बेटी सविता कुमारी, बेटे धीरज कुमार और राकेश कुमार ने सल्फास की टिकिया खाकर अपनी जान देने की कोशिश की। घटना को लेकर बेटी सविता कुमारी ने बताया कि उसके पिता के ऊपर बहुत सारे कर्ज का बोझ था। रोज किस्त वाले लोग आकर परिवार वालों को परेशान कर रहे थे। इसी बात से परेशान होकर पिताजी ने कहा कि हमारा नाम हर जगह से खराब हो गया है।

रात 2 बजे खाया जहर

मैं अब जी नहीं सकता और पहले मेरे दोनों भाइयों फिर मुझे और फिर स्वयं मां और पिता ने अनाज में डालने वाली सल्फास की टिकिया खा ली। मेरे छोटे भाई राकेश कुमार टिकिया खाने के बाद मुंह से उगल दी। वही कन्हैया महतो की भाभी बीना देवी ने बताया कर्ज से परेशान होकर मेरे देवर गोतनी और बच्चों ने रात 2:00 बजे रात में जहर खा लिया। मुझे छोटे देवर ने इस घटना की सूचना दी कि इन लोगों ने जहर खा लिया है। सभी लोगों को आनन फानन मे इलाज के लिए अमरपुर के अस्पताल लाया गया।

3 की स्थिति गंभीर

जहां डॉक्टर ज्योति भारती ने गंभीर हालत होने पर चारों को भागलपुर मायागंज अस्पताल में रेफर कर दिया। परिवार के लोगों का कहना है कि भागलपुर जाने के समय में कन्हैया महतो ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं तीनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।


Advertisement