पटना। बिहार में भाजपा नेता के पिता और जदयू नेता की हत्या से बवाल मच गया है। अपराधियों ने दो अलग-अलग जिलों में इन वारदातों को अंजाम दिया है। मधेपुरा में भाजपा के जिला महामंत्री के पिता को अपराधियों ने उस समय निशाना बनाया जब वो अपने घर के सामने टहल रहे थे। गोली मारकर […]
पटना। बिहार में भाजपा नेता के पिता और जदयू नेता की हत्या से बवाल मच गया है। अपराधियों ने दो अलग-अलग जिलों में इन वारदातों को अंजाम दिया है। मधेपुरा में भाजपा के जिला महामंत्री के पिता को अपराधियों ने उस समय निशाना बनाया जब वो अपने घर के सामने टहल रहे थे।
घात लगाए अपराधी इनका इंतजार कर रहे थे। मौका देखते ही अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं बिहार शरीफ में एक मुखिया सह जदयू नेता को भी गोली मारी गई। वो अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे। तभी अपराधी आए और उन पर हमला कर दिया। भाजपा के जिला महामंत्री के पिता की हत्या मधेपुरा में अपराधियों ने गोली मारकर की।
गोली लगने के बाद जल्दबाजी में उन्हें लेकर लोग जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दरभंगा के डीएमसीएच रेफर कर दिया लेकिन, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। यह घटना मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत जजहट सबैला की है। मृतक की पहचान बीजेपी नेता के पिता राम नारायण साह के रूप में हुई है।
स्थानीय लोग का कहना है कि बीजेपी के जिला महामंत्री अभिषेक साह के पिता राम नारायण साह उर्फ डोमी साह की हत्या अपराधियों ने उस वक्त कर दी, जब वो अपने घर के आगे टहल रहे थे। इसी दौरान घात लगाए अपराधी उनके घर के पास पहुंचे और उन्हें गोलियों से भून दिया। गोली भाजपा नेता के पिता के सीने में बायीं ओर लगी थी।