पटना: बिहार के नवादा में उपद्रवियों का तांडव देखने को मिला है. शहर के सोनार पट्टी मोहल्ले में सोमवार की देर रात बदमाशों ने बारातियों के साथ मारपीट की और बारात में पहुंचे लोगों से लूटपाट की. बदमाशों ने दो बच्चों समेत 15 लोगों को बेरहमी से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया गया. बारातियों […]
पटना: बिहार के नवादा में उपद्रवियों का तांडव देखने को मिला है. शहर के सोनार पट्टी मोहल्ले में सोमवार की देर रात बदमाशों ने बारातियों के साथ मारपीट की और बारात में पहुंचे लोगों से लूटपाट की. बदमाशों ने दो बच्चों समेत 15 लोगों को बेरहमी से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया गया.
वहीं हमलावरों ने दूल्हे की कार को तोड़फोड़ दिया और बारात में बज रहे डीजे को भी नुकसान पहुंचाया. बताया जा रहा है कि बारात शहर के गढ़ मोहल्ले से मिर्ज़ापुर के माहुरी धर्मशाला जा रही थी. इसी बीच सोनार पट्टी रोड में बदमाशों ने अचानक बारात पर हमला बोल दिया और महिला-पुरुषों के गले और कान के आभूषण छीन लिये. बाराती में पहुंचे लोगों का कहना है कि करीब 20 उपद्रवियों ने बारातियों को बेरहमी से पीटा और कई लोगों का सिर फोड़ दिया. साथ ही बच्चों की उंगलियां तोड़ दी. वहीं, एक बच्चे का नाखून उखाड़ दिया. महिला से मारपीट कर उनके सोने की गहने भी छीन ली।
इस घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे और बारात में मारपीट कर रहे तीन युवकों को हिरासत में ले लिया. इधर, थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि शहर के गढ़ पर मुहल्ला निवासी करुण प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार की शादी हो रही थी. बारात शहर में घुमाया जा रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने सोनारपट्टी रोड पर अचानक धावा बोल दिया और बारात में लूटपाट की. फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. वहीं, पुलिस अन्य हमलावरों की पहचान करने में जुटी है.