Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • अब किस मामले में मनीष कश्यप के समर्थकों को गिरफ्तार करने लगी पुलिस

अब किस मामले में मनीष कश्यप के समर्थकों को गिरफ्तार करने लगी पुलिस

पटना: मोतिहारी जिले में मनीष कश्यप के समर्थन में लोगों ने सड़क जाम किया था. इस मामले में मोतिहारी पुलिस ने सख्त रूप अपनाते हुए दो दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. दरअसल, गुरूवार को कोटवा कदम चौक के पास मनीष कश्यप के समर्थन मे कुछ लोगों ने एनएच 27 जाम किया था. इस […]

Advertisement
  • March 24, 2023 7:11 am IST, Updated 2 years ago

पटना: मोतिहारी जिले में मनीष कश्यप के समर्थन में लोगों ने सड़क जाम किया था. इस मामले में मोतिहारी पुलिस ने सख्त रूप अपनाते हुए दो दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. दरअसल, गुरूवार को कोटवा कदम चौक के पास मनीष कश्यप के समर्थन मे कुछ लोगों ने एनएच 27 जाम किया था. इस मामले में कोटवा पुलिस ने करीब 3 दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें एक दर्जन प्रदर्शनकारियों को नामजद किया गया है.

एक अभियुक्त गिरफ्तार

कोटवा पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. इसके पहले भी सुगौली में सड़क जाम कर प्रदर्शन करने वालों पर एफआईआर दर्ज करते हुए चार प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया था.

कम नहीं हो रही मनीष की मुश्किलें

उधर फेक वीडियो मामले में मनीष कश्यप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बता दें कि विशेष न्यायालय ने मनीष कश्यप को चार दिनों की रिमांड पर भेज दिया है. बता दें कि आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष कश्यप से काफी सवाल जवाब किए थे, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण पुलिस ने रिमांड की अवधी बढ़ाने की दरख्वास्त की थी.


Advertisement