पटना: नितीश सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मणिपुर में बिहार के दो लोगों की हत्या की सूचना पर तत्काल संज्ञान लिया है. इस संबंध में उन्होंने मणिपुर और दिल्ली से संपर्क किया और घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से दोनों मृतकों के शवों को बिहार लाने की व्यवस्था […]
पटना: नितीश सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मणिपुर में बिहार के दो लोगों की हत्या की सूचना पर तत्काल संज्ञान लिया है. इस संबंध में उन्होंने मणिपुर और दिल्ली से संपर्क किया और घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से दोनों मृतकों के शवों को बिहार लाने की व्यवस्था करने को कहा है.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शनिवार शाम को मणिपुर के काकचिंग जिले में अज्ञात हमलावरों ने बिहार के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों मृतकों की पहचान गोपालगंज जिले के राजवाही गांव के 18 वर्षीय सुनेलाल कुमार और 17 वर्षीय दशरथ कुमार के रूप में की गई है.
संतोष कुमार ने आगे कहा कि जैसे ही उन्हें इस घटना की भनक लगी, तो उन्होंने मणिपुर और दिल्ली के संबंधित अधिकारियों से बात की और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को दोनों मृतकों के शव सुरक्षित वापस लाने के निर्देश दिये हैं. साथ ही मृतक के आश्रितों को बिहार राज्य प्रवासी दुर्घटना बीमा योजना से नियमानुसार लाभ देने का भी निर्देश दिया गया है. दोनों मृतक मणिपुर में एक प्रोजेक्ट के तहत मजदूरी करते थे।
मंत्री ने कहा कि उन्होंने गोपालगंज के श्रम अधीक्षक और श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी से भी बात की है. उन्हें मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें तत्काल सहायता उपलब्ध कराने की कार्रवाई करने को कहा गया है. मंत्री ने इस घटना को दुखद और निंदनीय बताया. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अपने लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है. उन्होंने इस मामले में केंद्र सरकार से कार्रवाई की भी मांग की है. मंत्री ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है.