Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Lightning: वज्रपात से हुई 7 लोगों की मौत, सीएम नीतीश कुमार ने किया मुआवजे का ऐलान

Lightning: वज्रपात से हुई 7 लोगों की मौत, सीएम नीतीश कुमार ने किया मुआवजे का ऐलान

पटना। बिहार में मानसून सक्रिय हो गया है। बिहार के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली की घटना हुई। रविवार से सोमवार के बीच राज्य के 6 जिलों में आकाशीय बिजली के कारण 7 लोगों की मौत हो गई। बिजली की चपेट में आने से औरंगाबाद व बक्सर के 2 और रोहतास, […]

Advertisement
Lightning
  • September 12, 2024 5:32 am IST, Updated 7 months ago

पटना। बिहार में मानसून सक्रिय हो गया है। बिहार के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली की घटना हुई। रविवार से सोमवार के बीच राज्य के 6 जिलों में आकाशीय बिजली के कारण 7 लोगों की मौत हो गई। बिजली की चपेट में आने से औरंगाबाद व बक्सर के 2 और रोहतास, भोजपुर, दरभंगा और भागलपुर जिले में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई।

नीतीश कुमार प्रभावित परिवारों के साथ

वज्रपात की घटनाओं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है। सीएम योगी ने निर्देश दिए है कि आकाशीय बिजली से मरने वाले लोगों को 4-4 लाख की वित्तीय सहायता दी जाएगी। ।मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर बिजली से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का पालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

झोपड़ी पर बिजली गिरने से हुई मौत

दरभंगा में मूसलाधार बारिश के बीच बगीचे में आम तोड़ने गए एक युवक के ऊपर बिजली गिरी और उसकी मौत हो गई है, जबकि तीन लोग वज्रपात से झुलस गए। मृतक की पहचान समधीनियां गांव के निवासी के मनोज साह के रूप में हुई है। परिवार वालों के मुताबिक चारों बगीचे से आम तोड़ने गए थे। इस बीच तेज बारिश होने लगी। इससे बचने के लिए सभी बगीचे के बीच बनी झोपड़ी में चले गए। अचानक झोपड़ी पर बिजली गिरी जिससे चारों की मौत हो गई।


Advertisement