पटना: राजधानी पटना में एक बार फिर से कोढ़ा गिरोह की सक्रियता बढ़ती जा रही है. इस गिरोह ने बीते 2 दिनों के अंदर 13 लाख की लूटपाट की है. इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही हैं. अभी तक कोढ़ा गिरोह के सदस्यों का सुराग हाथ नहीं लगा है. लगातार बढ़ […]
पटना: राजधानी पटना में एक बार फिर से कोढ़ा गिरोह की सक्रियता बढ़ती जा रही है. इस गिरोह ने बीते 2 दिनों के अंदर 13 लाख की लूटपाट की है. इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही हैं. अभी तक कोढ़ा गिरोह के सदस्यों का सुराग हाथ नहीं लगा है.
लगातार बढ़ रही लूट की घटनाएं
राजधानी के कदमकुआं और सचिवालय थाना के बीच पिछले दो दिनों के भीतर अपराधियों ने 13 लाख से अधिक की लूटपाट की है. इसके साथ ही लगातार इनकी सक्रियता बढ़ती जा रही है. 10 अप्रैल को नौबतपुर निवासी मुकेश कुमार के हाथों से लूटेरों ने 10 लाख रुपये लूट लिए थे. इसके साथ ही लगातार इनकी लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.
बैंक से ही लग रहे हैं पीछे
बता दें कि इस गिरोह के कुछ लोग बैंक के अंदर पहले से ही मौजूद रह रहे हैं. जब लोग अपने पैसे निकाल कर बाहर निकलते हैं तो वो उसकी सूचना अपने साथियों तक पहुंचा देते हैं. फिर उनके साथी उस व्यक्ति का पीछा कर थोड़ी देर बाद उससे लूट की घटनाओं का अंजाम देते हैं.