कलयुगी मां को नहीं आया रहम, तालाब में फेंककर ली मासूम बच्ची की जान

पटना। बिहार के मोतिहारी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक मां ने अपनी ही एक महीने की बच्ची को रात के समय तालाब में फेंक दिया। मां का एक बार भी दिल नहीं पसीजा। बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गई। यह घटना मोतिहारी के हरपुर थाना क्षेत्र […]

Advertisement
कलयुगी मां को नहीं आया रहम, तालाब में फेंककर ली मासूम बच्ची की जान

Pooja Pal

  • February 4, 2025 5:20 am IST, Updated 1 day ago

पटना। बिहार के मोतिहारी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक मां ने अपनी ही एक महीने की बच्ची को रात के समय तालाब में फेंक दिया। मां का एक बार भी दिल नहीं पसीजा। बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गई। यह घटना मोतिहारी के हरपुर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव की है।

पूछताछ में खुली महिला की पोल

मां ने अपना बच्चा तालाब में फेंकने के बाद पुलिस को फोन किया। पुलिस को फोन करके महिला ने कहा कि उसकी एक माह की बच्ची का किसी ने अगवा कर लिया है। फिर बीते सोमवार को उसने हरपुर थाना पहुंचकर अपहरण के संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई थी। घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने बच्ची की मां से पूछताछ की, जिसके बाद महिला की सारी पोल खुल गई। जो खुलासा हुआ उसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। बच्ची की मां ने बताया कि उसने खुद ही तालाब में बेटी को फेंका था।

अपने बचाव के लिए पूरा नाटक रचा

इसके बाद पुलिस महिला को साथ ले गई और बेलवा गांव के तालाब से शव को बरामद किया। दरअसल महिला ने बताया कि उसकी बच्ची की तबीयत ज्यादा खराब रहती थी। इससे तंग आकर उसने अपनी एक महीने की बेटी को जिंदा तालाब में फेंककर उसकी जान ले ली। वह खुद न फंसे इसलिए अपने बचाव में उसने पुलिस को फोन कर अपहरण की सूचना दी है। इसके साथ ही थाने पहुंचकर शिकायत भी दर्ज कराई। इस मामले में हरपुर थानाध्यक्ष किशन कुमार ने बताया कि शिकायत दर्ज करते हुए पूछताछ शुरू की दी।

शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा

महिला ने पूछताछ में माना है कि बच्ची की तबीयत हमेशा ही खराब रही थी। जिसकी वजह से उसने उसे तालाब में फेंक दिया। खुद के बचाव के लिए पुलिस को उसने सूचना भी दी। महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बच्ची के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है।

Advertisement