पटना। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगहर गांव में 4 दिन पहले ट्रेनिंग सेंटर से लापता हुए आईटीबीपी जवान का शव मिला है। उसका शव गंगहर गांव के बधार स्थित बबुल के पेड़ से लटका पाया गया। शव के मिलने से गांव में आसपास के इलाके में बवाल मच गया है। कर्नाटक में पोस्टेड थे वहीं […]
पटना। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगहर गांव में 4 दिन पहले ट्रेनिंग सेंटर से लापता हुए आईटीबीपी जवान का शव मिला है। उसका शव गंगहर गांव के बधार स्थित बबुल के पेड़ से लटका पाया गया। शव के मिलने से गांव में आसपास के इलाके में बवाल मच गया है।
वहीं परिजनों ने किसी के ब्लैकमेल करने की बात कहकर पुलिस को हैरान कर दिया है। पुलिस अब उसी एंगल से मामले की जांच करने में लगी है। मृतक जवान की पहचान मुफस्सिल थाने के गौतम कुमार के रुप में हुई है। मृतक आईटीबीपी का जवान कर्नाटक के बेलगाम में पोस्टेड था। वहीं मृतक जवान के पिता इंद्र कुमार राम का कहना है कि वो दिल्ली में स्थित निजी अस्पताल में वार्ड बॉय के रुप में काम करता था।
8 नवंबर को उसने घर पर पास फोन कर कहा कि मुझे बहुत जरूरी काम है, आप मेरे खाते पर 24 हजार रुपए डाल दीजिए। जब उन्होंने पूछा कि आखिर क्या काम है, तो उसने कुछ बताया नहीं। सिर्फ कहा कि बहुत जरुरी है, डाल दो। मुझे जमा करना है। इसके अलावा उसने कई रिश्तेदारों से भी उसी दिन फोन कर पैसे मंगाए थे। आईटीबीपी जवान ने रिश्तेदारों और अपने पिता से कुल मिलाकर एक लाख रुपये की मांग की थी। इसके बाद 9 नवंबर को उन्होंने वहां के किसी मुकेश नामक व्यक्ति के खाते में चौबीस हजार रुपए डाले थे।
इसके बाद मृतक ने अपने बेटे से आखिरी बार 11 नवंबर को बात की थी। उसके बाद उसकी घर के किसी भी सदस्य से कोई बात नहीं हुई। उसी दिन से उसका मोबाइल बंद जा रहा था। उसके बाद परिवार वालों ने बधार में उसका शरीर पेड़ से लटका पाया। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।