पटना: कुछ दिनों पहले बिहार के वैशाली जिले से एक शिक्षक को लेकर अजीबोगरीब खबर सामने आई थी, जिसमे शिक्षक ने मातृत्व अवकास लेकर छुट्टी के लिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अप्लाई किया था. जिसके बाद जानकारी सामने आने के बाद उनकी खूब आलोचना हुई। हालांकि इस मामले में अब शिक्षक और छुट्टी देने वाले हेडमास्टर […]
पटना: कुछ दिनों पहले बिहार के वैशाली जिले से एक शिक्षक को लेकर अजीबोगरीब खबर सामने आई थी, जिसमे शिक्षक ने मातृत्व अवकास लेकर छुट्टी के लिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अप्लाई किया था. जिसके बाद जानकारी सामने आने के बाद उनकी खूब आलोचना हुई। हालांकि इस मामले में अब शिक्षक और छुट्टी देने वाले हेडमास्टर पर कार्रवाई हुई है।
बता दें कि जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा था। जिसमे पाया गया कि हेडमास्टर की आईडी से ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर छुट्टी लेने के लेने के लिए शिक्षक ने मातृत्व इंट्री की थी. गलत तरीके से छुट्टी लेकर शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह विद्यालय नहीं पहुंच रहे थे। वहीं मामले में स्पष्टीकरण मिलने के बाद स्कूल के हेडमास्टर और शिक्षक दोनों को ससपेंड कर दिया गया है।
सरकारी स्कूल के एक पुरुष शिक्षक ने मातृत्व अवकाश के लिए आवेदन किया था और मंजूरी मिलने के बाद वह एक सप्ताह तक छुट्टी पर रहे. यह घटना तब सामने आई जब सरकारी शिक्षकों के लिए ऑनलाइन अवकाश आवेदन पोर्टल के कुछ उपयोगकर्ताओं ने इसका स्क्रीनशॉट लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। शिक्षा विभाग की खिल्ली उड़ने के बाद अधिकारियों ने दावा किया कि यह एक ‘तकनीकी गलती’ थी जिसे सुधार लिया जाएगा और इसमें कुछ भी गलत नहीं है.