पटना। बिहार के भागलपुर में सावन के चौथे सोमवारी के अवसर पर गंगा घाट पर नहाने के दौरान अचानक से भगदड़ मच गई। जिससे नदी में लगी बैरिकेटिंग टूट गई। जिससे कई महिलाएं और बच्चे गहरे पानी में पहुंच गए। पानी गहरा होने के कारण डूबने लगे। गनीमत रही कि एसडीआरएफ टीम मौके पर मौजूद […]
पटना। बिहार के भागलपुर में सावन के चौथे सोमवारी के अवसर पर गंगा घाट पर नहाने के दौरान अचानक से भगदड़ मच गई। जिससे नदी में लगी बैरिकेटिंग टूट गई। जिससे कई महिलाएं और बच्चे गहरे पानी में पहुंच गए। पानी गहरा होने के कारण डूबने लगे। गनीमत रही कि एसडीआरएफ टीम मौके पर मौजूद थी। जिसने समय रहते पानी में कूद कर लोगों की जान बचा ली।
सावन के चौथे सोमवार के मौके पर बड़ा हादसा होते-होते बच गया। गंगा घाट पर भगदड़ मच गई। भगदड़ के दौरान 50 से ज्यादा महिलाएं और बच्चे पानी में डूबते-डूबते बचें। इस घटना की वीडियो का सामने आया जो चौका देने वाला है। भागलपुर में सावन के चौथे सोमवार को एसएम कॉलेज घाट पर अचानक से भीड़ बेकाबू होकर इधर-उधर भागने लगे। कुछ गहरे पानी की तरफ चले गए और डूबने लगे।
भीड़ के बेकाबू होने से गंगा में लगी बैरिकेटिंग टूट गई और कई श्रद्धालु पानी में डूबने लगे। इसके बाद कई लोग गंगा में डूबने लगे। करीबन 30 मिनट तक गंगा किनारे भगदड़ की स्थिति बनी रही। मौके पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने किसी तरह की अनहोनी नहीं होने दी। एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत पानी में कूद गई और लोगों की जान बचा ली।