Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • दहशत फैलाने के लिए पहले की हवाई फायरिंग फिर गार्ड को गोली मारकर लूट लिए 12 लाख रुपये

दहशत फैलाने के लिए पहले की हवाई फायरिंग फिर गार्ड को गोली मारकर लूट लिए 12 लाख रुपये

छपरा: बिहार के सारण जिले के सोनपुर में गुरूवार को बैंक डकैती को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने एक होमगार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके साथ ही अपराधियों के इस हमले में एक होमगार्ड का जवान घायल हो गया. स्थानीय पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की. क्या है पूरा मामला संबंधित […]

Advertisement
  • April 14, 2023 9:29 am IST, Updated 2 years ago

छपरा: बिहार के सारण जिले के सोनपुर में गुरूवार को बैंक डकैती को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने एक होमगार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके साथ ही अपराधियों के इस हमले में एक होमगार्ड का जवान घायल हो गया. स्थानीय पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की.

क्या है पूरा मामला

सोनपुर के पंजाब नेशनल बैंक के शाखा में पांच बंदूकधारी बदमाशों ने वहां तैनात एक होमगार्ड जवान की हत्या कर दी. इसके साथ ही उन्होंने एक होमगार्ड जवान को गोली मारकर घायल कर दिया. उसके बाद उन लोगों ने शाखे से 12 लाख रुपये लूट लिए. इस घटना को अंजाम देने से पहले दहशत फैलाने के इरादे से बदमाशों ने पहले हवाई फायरिंग भी की.

दहशत फैलाने के लिए किया हवाई फायरिंग

मिली जानकारी के अनुसार बैंक लूट के मामले को अंजाम देने से पहले अपराधियों ने हवा में कई राउंड फायरिंग भी की. इस पूरे मामले के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी है. साथ ही आरोपियों की पहचान भी की जा रही है. बता दें कि इस लूट की घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी बाइक से फरार हो गए.


Advertisement