Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Fire: ट्रेन में लगी आग, ड्राइवर ने सूझबूझ से आग पर पाया काबू

Fire: ट्रेन में लगी आग, ड्राइवर ने सूझबूझ से आग पर पाया काबू

पटना। जमालपुर-किऊल रेलखंड के बीच स्थित धरहरा रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात एक हादसा हो गया। इस हादसे में डाउन लाइन पर आ रही दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में अचानक से आग लग गई। इंजन में आग लगने की सूचना मिलते ही ट्रेन में यात्रियों के बीच अफरा – तफरी मच गई। […]

Advertisement
Fire
  • December 17, 2024 2:33 am IST, Updated 4 months ago

पटना। जमालपुर-किऊल रेलखंड के बीच स्थित धरहरा रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात एक हादसा हो गया। इस हादसे में डाउन लाइन पर आ रही दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में अचानक से आग लग गई। इंजन में आग लगने की सूचना मिलते ही ट्रेन में यात्रियों के बीच अफरा – तफरी मच गई।

धरहरा स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया

ट्रेन के चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए धरहरा स्टेशन पर ही ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन के रुकते ही आग को नियंत्रित कर लिया गया। इस हादसे में किसी के तरह की जान माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। धरहरा रेलवे पर उपस्थित यात्रियों ने बताया कि 13402 डाउन भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के नीचे वाले हिस्से के किसी पार्ट में आग लग गई थी। ट्रेन जैसे ही धरहरा स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंची, ट्रेन के इंजन में लगी आग को देखकर प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों ने हंगामा कर दिया।

ड्राइवर ने दोबारा इंजन चालू किया

साथ ही ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर रुकते ही ट्रेन के अंदर बैठे यात्री भी बाहर भागने लगे। स्टेशन पर कार्यरत पोर्टर आग बुझाने के लिए इंजन की ओर आगे बढ़े। हालांकि ट्रेन के पायलट ने ट्रेन के रुकते ही आग को बुझा दिया। आग लगने की घटना के बाद इंजन बंद हो गया। जिसके बाद ट्रेन के पायलट ने दूसरे इंजन को मंगाया, लेकिन इंजन उपलब्ध नहीं हो पाया। लगभग एक घंटे के बाद ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से इंजन को दोबारा चालू किया गया। इसके बाद धरहरा से ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। इस दौरान ट्रेन 1:07 मिनट तक धरहरा स्टेशन पर रुकी रही।

गड़बड़ी को ठीक करके आगे भेजा

स्टेशन प्रबंधक ललित कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि 13402 भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 20:38 मिनट पर धरहरा स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन के इंजन में गड़बडी़ होने के कारण ट्रेन को धरहरा रेलवे स्टेशन से 21:45 मिनट पर जमालपुर के लिए रवाना किया।


Advertisement