किराना दुकान में लगी आग, जलकर खाक हुआ 12 लाख का सामान

पटना। पूर्णिया की एक किराना दुकान में अचानक से आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस घटना पुलिस को दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद दमकल […]

Advertisement
किराना दुकान में लगी आग, जलकर खाक हुआ 12 लाख का सामान

Pooja Pal

  • January 20, 2025 8:18 am IST, Updated 2 days ago

पटना। पूर्णिया की एक किराना दुकान में अचानक से आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस घटना पुलिस को दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

दकमल विभाग द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित दुकानदार को 12 लाख का नुकसान हो गया। यह घटना अमौर के शिव दुर्गा मंदिर के पास स्थित किराना दुकान में हुई। पीड़ित दुकानदार की पहचान सुशील कुमार साह के रूप में हुई है। पीड़ित सुशील कुमार साह ने बताया कि रोज की तरह वे देर रात लगभग 9 बजे दुकान बंद कर घर आ गए थे। वे गहरी नींद में थे कि तभी उन्हें रात गए उन्हें दुकानदार उत्तम गुप्ता का फोन आया। उन्होंने बताया कि किराना दुकान में आग लग गई है।

कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया

आग लगने की सूचना मिलने पर वे दौड़कर आए। दुकान के पास पहुंचने पर देखा कि आग की भयानक लपटे उठ रही है। आग लगने से दुकान के दोनों शटर लाल हो गए थे। इसी बीच शोर मचने पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें कम होने की बजाय और बढ़ गई। फायर बिग्रेड ने आग बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

मामले की जांच शुरू की

जब तक आग बुझी, दुकान में रखा सारा सामान पूरी तरह से जल चुका था। दुकान में लगभग 12 लाख का सामान था, जो जलकर खाक हो गया। घटना सूचना पाकर पहुंचे सीओ सुधांशु मधुकर ने घटनास्थल का जायजा लिया है। फिलहाल इसके पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement